क्या महाराष्ट्र में अगर फ्लोर टेस्ट होता है तो बड़ा खेला होने वाला है क्या शिंदे को बागी विधायकों पर भरोसा नहीं है शिंदे को इस बात का डर है कि अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो कुछ विधायक उद्धव गुट में लौट सकते हैं ...या फिर शिंदे के कैंप में उद्धव का खबरी भी मौजूद है ...जो उद्धव को पल पल की जानकारी दे रहा है
दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर फडणवीस सियासी मंथन कर रहे हैं तो उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को चिट्ठी लिखकर भावुक अपील की ..शिंदे कह रहे हैं हम ही असली शिवसेना हैं.....हम जल्दी मुंबई लौटेंगे ....लेकिन सवाल है कब लौटेंगे ....शिंदे गुट का दावा है कि उनके पास शिवसेना के 40 विधायक हैं ...शिंदे गुट और बीजेपी मिलकर सरकार बनाते हैं तो आंकड़ा 162 तक पहुंच जाता है ....वहीं उद्धव गुट के पास 15 विधायक हैं लेकिन उद्दव गुट का दावा है कि उनके विधायकों को गुवाहाटी में किडनैप किया गया है ...उद्धव गुट का दावा है कि मुंबई लौटने पर करीब 20 विधायक उनके साथ आ जाएंगे
दोनों पक्ष दावा कर रहे हैं कि उनके पास बहुमत है .....अगर आपके पास नंबर पूरे हैं तो फिर फ्लोर टेस्ट में देरी क्यों ......क्या नंबर पर किसी को भरोसा नहीं है ....इसके लिए हमें कुछ सवालों का जवाब जानना होगा
फ्लोर टेस्ट कब होगा?
नंबर पर किसी को भरोसा नहीं ?-
1- अगर विधायक किडनैप तो
उद्धव खुद बहुमत साबित करने की बात क्यों नहीं करते ?
2- शिंदे गुट के पास पूरे नंबर तो
फिर फ्लोर टेस्ट के लिए क्यों नहीं कह रहे ?
3- BJP को नंबर पर भरोसा तो
फिर वेट एंड वॉच की भूमिका क्यों ?
इस बीच उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर इमोशनल कार्ड खेलते हुए नया दांव खेला है ...उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को चिट्ठी लिखी है ...उद्दव ने अपनी चिट्ठी में लिखा -
मेरे प्रिय शिवसेना के भाइयों और बहनों
जय महाराष्ट्र
पिछले कुछ दिनों से आप गुवाहाटी में फंसे हुए हैं... हर दिन आपके बारे में नई जानकारी मिल रही है... आपमें से कुछ लोग मेरे संपर्क में भी हैं.... आप अब भी शिवसेना में हैं... आप लोगों के परिवारवालों ने भी मुझसे संपर्क किया है और बात की है... मैं शिवसेना परिवार के प्रमुख के तौर पर आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं... और मैं अपने दिल से आपसे ये बात कह रहा हूं कि कन्फ्यूजन से बाहर आएं, इससे बाहर आने का कुछ ना कुछ रास्ता जरूर होगा...आप किसी साजिश का शिकार ना बनें... जो सम्मान आपको शिवसेना में मिला है, वो कहीं नहीं मिलेगा... शिवसेना पार्टी के प्रमुख और परिवार के मुखिया होने के कारण मैं आप लोगों के लिए चिंतित हूं...
उद्धव के इस लेटर के मायने क्या?
क्या उद्धव ने सरेंडर कर दिया है या फिर शिंदे कैंप में उद्धव का खबरी है जो शिंदे गुट की जानकारी उद्धव तक पहुंचा रहा है ....वो खबरी शिंदे कैंप में पूरा माहौल बता रहा है और उद्धव ठाकरे इसी आधार पर बागी विधायकों को भावुक अपील कर रहे हैं .... इस बीच आज राज्यपाल ने उद्धव सरकार से 22, 23, 24 जून को लिए फैसले की पूरी रिपोर्ट मांगी है ...खबरों के मुताबिक करीब 1 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव तीन दिन में पास किए गए ....
ऐसे में आज के सवाल हैं -
24 घंटे में होगा फडणवीस का शपथ ग्रहण?
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से उद्धव डर रहे या BJP?
क्या शिंदे कैंप में उद्धव का 'खबरी' भी है ?
फ्लोर टेस्ट में बड़ा खेला होना बाकी है ?