- गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना, मेदांता अस्पताल में होंगे भर्ती
- शुरुआती लक्षण दिखने के बाद गृहमंत्री ने कराया टेस्ट
- संपर्क में आने वाले लोग अपनी जांच कराए, गृहमंत्री अमित शाह की अपील
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं।कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में कुछ लक्षण आए थे जिसके बाद टेस्ट कराया।
'जो लोग संपर्क में आए, अपनी जांच कराएं'
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपनी जांच कराएं और खुद को क्वारंटीन करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो सभी से यह भी अपील करते हैं कि लक्षण दिखने पर ना घबराएं और अस्पताल में जांत कराएं। बचाव ही इसका इलाज है।
गृहमंत्री के कोरोना पॉजिटिव खबर आने के बाद अब दिग्गजों की तरफ से शीघ्र स्वस्थ होने के संदेश भी आने शुरू हो चुके हैं।
- माननीय गृहमंत्री श्री जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ- जे पी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष
- गृह मंत्री मा. श्री जी, ईश्वर आपको शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ करें और आप पूरी ऊर्जा के साथ देश सेवा में जुट जाएं। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं- शिवराज सिंह चौहान, सीएम मध्य प्रदेश
- भारत के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर पूर्णतः देश सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाये- गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री
- बस इतना पता चला कि गृह मंत्री श्री अमित शाह अस्वस्थ हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने और स्वस्थ होने की कामना करता है- हरसिमरत कौर बादल
- केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट पॉज़िटिव आया है। ईश्वर से केंद्रीय गृह मंत्री श्री जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं- विजय रूपानी, सीएम गुजरात
- बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी राम माधव ने ट्वीट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की-राम माधव
- अमित शाह जी! आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है- रविशंकर प्रसाद
- ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर, देश की सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें-डॉ जीतेंद्र सिंह
- आप शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं , अमित शाह जी जल्दी ठीक हो जाओ- राजीव शुक्ला
- आपको शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना सर ... जल्दी ठीक हो जाओ- रीतेश देशमुख
कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि उनकी तबीयत ठीक है। इसके साथ ही यह भी अपील किया कि जो लोग भी उनके संपर्क में रहे हैं वो ऐहतियात के तौर पर अपना टेस्ट जरूर कराएं।