नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले टाइम्स नाउ नवभारत के स्टिंग ऑपरेशन में कई सियासी चेहरों को बेनकाब किया गया है। इसमें सबसे पहला नाम निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का है। वह वीडियो में वह सपा को खत्म करने, पिछड़ी जातियों के लिए कीटनाशक होने सहित कई बातें कहते सुने जा रहे हैं। इसमें वह बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को लेकर भी बात करते सुने जा रहे हैं।
टाइम्स नाउ नवभारत के स्टिंग का जो वीडियो सामने आया है, उसमें संजय निषाद मुकेश सहनी को लेकर कहते सुने जा रहे हैं कि अगर वह उत्तर प्रदेश आए तो उन्हें मारकर भगा दिया जाएगा। उनकी गाड़ी फूंक दी जाएगी और जरूरत पड़ी तो दो-चार लोगों को जला भी दिया जाएगा। टाइम्स नाउ नवभारत ने इस मसले पर मुकेश सहनी से भी बातचीत की, जिन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा की 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और कहा कि वह इसकी तैयारी में जुटे हैं।
टाइम्स नाउ नवभारत ने जब मुकेश सहनी से संजय निषाद द्वारा उनके बारे में कही गई बातों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष ऐस कर सकते हैं, जैसा कि वह खुद ही कह रहे हैं। लेकिन उन्हें किसी का डर नहीं है। वह अपना काम करते रहेंगे। उन्होंने संजय निषाद पर निषाद समाज और पिछड़ों को बरगलाने का आरोप भी लगाया और कहा कि वह सौदे की राजनीति कर रहे हैं। सुनिये टाइम्स नाउ से मुकेश सहनी की पूरी बातचीत।