- इस हफ्ते 45 डिग्री पहुंच गया अधिकतम तापमान
- गर्मी ने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
- लू चलने की वजह से सड़कों पर पसर रहा सन्नाटा
Kanpur Weather Update: प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी आगरा में पड़ रही है। वहीं, कानपुर भी गर्म शहरों की सूची में है। यहां अप्रैल के तीसरे हफ्ते में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। पिछले साल की गर्मी का रिकॉर्ड टूट चुका है। सोमवार को अधिकतम तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। तेज लू चलने की वजह से सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। बाजार एवं सड़कों पर सुबह और शाम ही लोग नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, अगले 48 घंटे ऐसा ही मौसम रहेगा।
2016 में 45 डिग्री था तापमान
शहर का अधिकतम तापमान सोमवार को लगभग 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इससे पहले 2016 में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था। यह रिकॉर्ड सीएसए का है। इन छह साल में 2021 का अप्रैल काफी ठंडा था। शहर स्थित एयर फोर्स वेदर स्टेशन से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने 44 डिग्री के पार तापमान 6 बार रहा है। 9 अप्रैल को 44.6 डिग्री सेल्सियस, 10 अप्रैल को 44.1 डिग्री, 11 अप्रैल को 44.3 डिग्री, 17 अप्रैल को 44.2 डिग्री और 18 अप्रैल को 44.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
अगले 48 घंटे में छा सकते हैं बादल
सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि, शहर में अगले 48 घंटे में बादल छा सकते हैं। हालांकि इससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। दिल्ली और पंजाब में बारिश होने के आसार हैं, जिससे यहां उमस और बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, मई के तीसरे हफ्ते से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। प्री-मानसून की दस्तक के साथ बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। फिलहाल लोगों को लू से बचने की जरूरत है।
साल---पारा
2011--------------41.8
2012--------------38
2013--------------45
2014--------------42
2015--------------40.6
2016--------------44
2017--------------35.8
2018--------------36
2019--------------32
2020--------------37.8
2021--------------37.8
2022--------------43
इस महीने में इस दिन रहा इतना अधिकतम तापमान
8 अप्रैल------------------43.6 डिग्री सेल्सियस
9 अप्रैल------------------44.6
10 अप्रैल-----------------44.1
11 अप्रैल-----------------42.5
12 अप्रैल-----------------39.6
13 अप्रैल-----------------40.0
14 अप्रैल-----------------40.4
15 अप्रैल-----------------42.4
16 अप्रैल-----------------41.0
17 अप्रैल-----------------40.8
18 अप्रैल-----------------44.7