उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी को पद से हटा दिया है बताया जा रहा है कि गुरूवार को बलिया जिले में उप जिलाधिकारी ने बर्बरता की सीमाएं तोड़ डाली, मास्क पहने होने के बाद भी बावजूद उप जिलाधिकारी ने युवकों की जमकर पिटाई की इतना ही नहीं एसडीएम ने महिला के साथ जा रहे एक बाइक सवार को भी नही बख्शा और उनकी भी सरेआम पिटाई कर डाली, इसके अलावा एसडीएम का डंडा और भी लोगों पर बरसा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और एसडीएम के बर्ताव की खासी आलोचना हो रही थी। वहीं इस घटना की जानकारी होने के बाद सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम अशोक चौधरी को उनके पद से हटा दिया और राजस्व परिषद से अटैच कर दिया।
क्या था ये सारा मामला
बलिया जिले के बेल्थरारोड उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड अशोक चौधरी कोविड संक्रमण से बचने के लिये शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान का निरिक्षण करने पहुंचे थे। दोपहर में एसडीएम अशोक चौधरी कुछ पुलिस वालों को लेकर कचहरी में निकले और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग न बनाने वालों पर डंडे बरसाने लगे। इस दौरान उन्होंने कई लोगों पर डंडे से पिटाई कर डाली।
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नाम पर तहसील में आए लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा उन्होंने बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा। इस दौरान एसडीएम तो लाठियों से पीटते ही रहे उनके साथ मौजूद पुलिस वालों ने भी लोगों पर जमकर डंडे बरसाए।