- रेलवे प्रसाशन ने चार दिन चुने हैं, इसमें 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है
- जिन यात्रियों को अभी तक किसी ट्रेन में टिकट न मिला हो, उनके लिए यह ट्रेन बेहद सहायक होगी
- यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
Prayagraj Special Train: होली के बाद परदेशियों के काम पर वापसी की भागदौड़ शुरू हो गई है। ऐसे में ट्रेन पर भीड़ का दबाव और अधिक बढ़ गया है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। इसी क्रम में गोरखपुर से प्रयागराज होकर लोकमान्य तिलक के लिए चार दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसकी समय सारिणी जारी कर दी गई है। जिन यात्रियों को अभी तक किसी ट्रेन में टिकट न मिला हो, उनके लिए यह ट्रेन बेहद सहायक होगी और वह आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
इन तारीखों पर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे प्रसाशन ने चार दिन चुने हैं। इसमें 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक ट्रेन की व्यवस्था की गई है। गाड़ी नंबर 01021 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर होली विषेष गाड़ी लोकमान्य तिलक से 19, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2022 को चलेगी। इसके अलावा वापसी में यह गाड़ी नंबर 01022 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक बनकर गोरखपुर से 21, 26, 29 मार्च एवं 02 अप्रैल को चलेगी। दोनों ओर से कुल चार फेरों में यह ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
क्या है ट्रेन की टाइमिंग
01021 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली विषेष गाड़ी 19, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस 2:15 बजे प्रस्थान कर इगतपुरी से शाम 4:45 बजे पहुंचेगी। दूसरे दिन बीना से सुबह 08:00 बजे, खजुराहो से दोपहर 12:40 बजे, मानिकपुर से शाम 4:50 बजे, प्रयागराज जंक्शन से रात 7:15 बजे रवाना होगी। ज्ञानपुर रोड से रात 8:08 बजे, वाराणसी से रात 9:55 बजे, मऊ से रात 11:50 बजे, तीसरे दिन बेल्थरा रोड से रात 12:22 बजे, भटनी से रात 12:58 बजे तथा देवरिया सदर रात 1:32 बजे छूटकर गोरखपुर रात 02:45 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन की टाइमिंग
वापसी यात्रा में 01022 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विषेष गाड़ी 21, 26, 29 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2022 को गोरखपुर से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह देवरिया सदर से दोहपर 3:25 बजे, भटनी से 3:48 बजे, बेल्थरा रोड से शाम 4:17 बजे आगे के लिए रवाना होगी। मऊ से 5:00 बजे, वाराणसी से रात 7:00 बजे, ज्ञानपुर रोड से रात 7:50 बजे, प्रयागराज से रात 10:00 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन मानिकपुर से रात 12:57 बजे, खजुराहो से सुबह 6:10 बजे, बीना से 11:45 बजे तथा तीसरे दिन इगतपुरी से रात 12:55 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक भोर में 03:35 बजे पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान, वातानुकूलित द्वितीय व तृतीय श्रेणी बोगी
इस ट्रेन में शयनयान के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के तीन, एलएसएलआरडी के एक तथा जनरेटर सह लगेज यान के एक कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे। यह ट्रेन होली विशेष तौर के पर संचालित होगी। प्रयागराज के यात्री भी इस ट्रेन से गोरखपुर और मुंबई की ओर जा सकेंगे।