- सोमवार को भगवान शिव का नाम जरूर लेना चाहिए
- वैवाहिक सुख के लिए दंपति को साथ करनी चाहिए पूजा
- शिवजी के 11 नाम मंत्र बहुत चमत्कारिक माने गए हैं
हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को पूरे ब्रह्मांड का पिता माना जाता है। वह सभी देवताओं में सबसे दिव्य हैं। “महादेव” या सबसे महान देवता के रूप में भी शिवजी को जाना जाता है। भगवान शिव की पूजा से मनुष्य को सुख-समृद्धि, धन और स्वास्थ्य की प्राप्त होती है। साथ ही मानसिक शांति मिलती है। यदि आप मुसीबतों का सामना कर रहे हैं और जीवन का संघर्ष खत्म न हो रहा हो तो आपाके सोमवार के दिन भगवान शिव से प्रार्थना करनी चाहिए और उन्हें प्रसन्न करने के लिए शिव जी के कुछ उपाय करने चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव के आसपास यदि पानी होता है तो वह बहुत खुश होते हैं। यही कारण है कि उनके मंदिरों में शिवलिंग के ऊपर हमेशा जल से भरा कलश रहता है। सोमवार के दिन यदि शिवलिंग पर केवल जल ही चढ़ा दिया जाए तो मनुष्य की बहुत सी कामनाएं पूरी हो सकती है। जल या दूध से शिव अभिषेक करते समय आपको शिव गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए क्योंकि इससे आपके मन को शांति मिलती है और शिव प्रसन्न होते हैं।
जानें शिवजी के 11 चमत्कारिक नाम मंत्र और उपाय
1. सोमवार को सूर्योदय के तुरंत बाद स्नान कर आप शिवलिंग पर 11 अक्षत यानी साबुत चावल 'श्री राम' का उच्चारण करते हुए अर्पित करें। ध्यान रहें कि नाम शिवजी की जगह भगवान श्रीराम का लेना है। साथ ही हर चावल के साथ अपनी मनोकामना भी कहते जाएं। ऐसा कम से कम आपको 11 सोमवार करना होगा।
2. शिवलिंग की पूजा आप जब भी करें पहले पंचामृत से उनका स्नान करें और उसके बाद भस्म से 3 आड़ी लकीरों वाला तिलक जरूर लगाएं। हर तिलक को लगाते हुए आप अपने मन का कष्ट उनसे कहते जाएं।
3. यदि किसी कार्य में आपको सफलता प्राप्त नहीं हो रही तो आपको शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल काला तिल डाल कर चढ़ाना चाहिए।
4. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए दंपति को साथ में मिलकर शिवजी को कनेर, धतूरे, आक, चमेली, जूही के फूल चढ़ाने चाहिए।
5. प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग की पूजा करने के बाद शिवजी के 11 चमत्कारिक नाम मंत्र का जाप करें। इसके लिए रुद्राक्ष की माला से जाप करें। या तो आप मंदिर में बैठ कर मंत्र पढ़ें अथवा घर में कुश पर बैठ कर यह जाप करें। ये है शिवजी के 11 नाम मंत्र :
• ॐ
• अघोराय नम:
• ॐ पशुपतये नम:
• ॐ शर्वाय नम:
• ॐ विरूपाक्षाय नम:
• ॐ विश्वरूपिणे नम:
• ॐ त्र्यम्बकाय नम:
• ॐ कपर्दिने नम:
• ॐ भैरवाय नम:
• ॐ शूलपाणये नम:
• ॐ ईशानाय नम:
• ॐ महेश्वराय नम:
शिवजी के उपाय एक बार में एक ही करें। सभी उपाय एक साथ आजमाने की भूल न करें। एक उपाय मन से पूरे 11 सोमवार करें।