- बहुत ही चमत्कारी होती है काली हल्दी
- घर में पैसा नहीं टिकता तो करें काली हल्दी का उपयोग
- काली हल्दी का टीका लगाने से नए काम होते हैं सफल
Benefits of Black Turmeric: हल्दी को अक्सर आपने अपनी रसोई में देखा होगा। हल्दी में प्राकृतिक औषधीय गुण भी होते हैं। शादी विवाह में भी वर-वधु को हल्दी लगाई जाती है। हल्दी की एक प्रजाति ऐसी भी है, जिसका उपयोग ज्योतिषीय उपायों में किया जाता है, वह है काली हल्दी जोकि अनेक तरह के बुरे प्रभावों को कम करती है। इसका ज्योतिषीय लाभ लेने के पहले इस हल्दी को सिद्ध करना पड़ता है। काली हल्दी बहुत ही चमत्कारी है। जो धन प्राप्ति और बाधाओं के नाश में अपना अलग महत्व रखती है।
काली हल्दी की गांठ को सिद्ध करने विधि
किसी भी (शुक्ल या कृष्ण) पक्ष की अष्टमी तिथि को सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर पवित्र हो जाएं। इसके बाद साफ कपड़े पहनकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं। ऐसा स्थान चुनें, जहां से सूर्यदर्शन में बाधा न आती हो। इसके बाद काली हल्दी की गांठ की पूजा धूप-दीप से करें। इसके बाद सामने रखी काली हल्दी की गांठ को नमस्कार कर भगवान सूर्यदेव के मंत्र ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः का 108 बार लाल चंदन की माला से जाप करें।
Vastu Tips: घर में समान रखते वक्त इस दिशा का रखें विशेष ध्यान, धन के देवता कुबेर की बनी रहेगी कृपा
यह प्रयोग अगली अष्टमी तिथि तक रोज करें इस अष्टमी तिथि पर उपवास रखें और ब्राह्मणों को भोजन कराएं। इस तरह काली हल्दी की गांठ सिद्ध हो जाती है।
काली हल्दी के ज्योतिषीय उपाय
- घर में पैसा नहीं टिकता तो चांदी की डिब्बी में काली हल्दी रखकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें इससे आपको आर्थिक लाभ होंगे।
- जिस व्यक्ति पर नेगेटिव एनर्जी का असर हो, उसके गले में काली हल्दी के 9 दानों की माला बनाकर पहना दें।
- किसी नए काम के लिए जाना हो तो काली हल्दी का टीका लगाकर जाने से सफलता मिलने के योग बढ़ जाते हैं।
Pukhraj Stone: जानें पुखराज रत्न किसे और कब पहनना चाहिए - बच्चे को नजर लगी हो तो काले कपड़े में काली हल्दी की गांठ बांधकर 7 बार उतारकर नदी में बहा दें।
- मशीनों से जुड़ा बिजनेस हो और मशीनें जल्दी खराब हो जाती हैं तो उन पर काली हल्दी का स्वास्तिक बनाएं।
- काली हल्दी कपड़े में लपेटकर घर के मुख्य दरवाजे पर टांग दें। इससे घर को किसी की नजर नहीं लगेगी।
- किसी शुभ दिन गुरु पुष्य या रवि पुष्य नक्षत्र हो, राहुकाल न हो, शुभ घड़ी में इस हल्दी को लाएं। इसे शुद्ध जल से भीगे कपड़े से पोंछकर लोबान की धूप की धूनी में शुद्ध कर लें व कपड़े में लपेटकर रख दें।
- गुरु पुष्य नक्षत्र में काली हल्दी को सिंदूर में रखकर लाल वस्त्र में लपेटकर धूप आदि देकर कुछ सिक्कों के साथ बांधकर बक्से या तिजोरी में रख दें तो धनवृद्धि होने लगती है।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)