- नौकरी न मिलने पर हताश और निराश हो जाता है व्यक्ति
- आसान और अचूक उपायों से मिलेगी मनचाही नौकरी
- ज्योतिष उपायों से मिलने लगेंगे जॉब के ऑफर
Remedies For Jobs: शिक्षा प्राप्त कर हर व्यक्ति रोजगार या नौकरी की तलाश में रहता है। कुछ लोगों पर परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में व्यक्ति के लिए नौकरी बेहद जरूरी होती है। नौकरी ना मिलने को लेकर कई लोग हताश और निराश हो जाते हैं। कभी-कभी तो बेरोजगारी भीतर से इतना झंकझोर देती है कि लोग आत्महत्या, घर छोड़ने और मानसिक तौर पर परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं, जिन्हें लाख कोशिशों के बाद भी नौकरी नहीं मिल पा रही और असफलता ने निराश कर दिया है तो आपको हताश और निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं।
ज्योतिष में हर समस्या के समाधान के बारे में बताया गया है। नौकरी से जुड़े इन अचूक और आसान उपायों से आपके बुरे दिन बहुत जल्दी अच्छे दिनों में बदल जाएंगे। इन उपायों को करने से आपको जॉब के ऑफर आने शुरू हो जाएंगे और मनचाही नौकरी भी मिलेगी। अगर आप अपनी वर्तमान नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं और नौकरी बदलना चाहते हैं तो इसके लिए भी यह उपाय कारगर है।
Also Read: निर्जला एकादशी व्रत से मिलता है सभी एकादशियों का फल, महाभारत काल से जुड़ी है व्रत कथा
नौकरी से जुड़े उपाय
- सुबह पक्षियों को जौ, गेहूं, ज्वार, चावल, मक्का , बाजरा और दालें जैसे सात तरह के अनाज एक साथ खिलाएं।
- एक नींबू के चार टुकड़े कर लें। फिर किसी चौराहे पर नींबू के एक-एक टुकड़े फेंक दें। इससे भी काम बन जाता है।
- कुंडली में अगर शनि का प्रकोप है, तो भी नौकरी पाने में दिक्कत होती है। इसलिए शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करते हुए ‘ओम शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें।
- ग्रह दोषों के कारण भी नौकरी मिलने में बाधा आती है। ग्रहों को अनुकूल बनाने के लिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और गरीबों में पीली वस्तु का दान करें।
- दाईं ओर सूंड वाले गणपति की तस्वीर घर पर रखें और प्रतिदिन पूजा-पाठ करें। गणेश जी को लौंग और सुपारी अर्पित करें। जब भी इंटरव्यू के लिए जाएं तो इस लौंग और सुपारी को अपने पास रख लें।
- नौकरी के लिए जब भी परीक्षा या इंटरव्यू में जाएं तो घर से दही चीनी खाकर जाएं। यह शुभ होता है और आपको काम में सफलता प्राप्त होती है।
इन उपायों से भगवान की विशेष कृपा आप पर बनी रहती है और आपको हर कार्य में सफलता हासिल होती है। किसी भी इंटरव्यू या परीक्षा में जानें से पहले इन उपायों को जरूर करें। आपको अवश्य लाभ होगा और नौकरी से जुड़ी समस्या जल्द दूर होगी।
(डिस्क्लेमर: यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)