लाइव टीवी

Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2020: गणेश जी को अर्प‍ित करें त‍िल मिला जल, जानें आज क‍िस समय द‍िखेगा चांद

मेधा चावला | SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Feb 12, 2020 | 08:13 IST

Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2020 Date : द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पूर्णिमा के बाद जो चतुर्थी पड़ती है जिसे संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन गणेश पूजा की जाती है।

Loading ...
Sankashti Chaturthi पर कैसे करें गणपत‍ि का पूजन

आमतौर पर हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य का आरंभ भगवान गणेश की पूजा के साथ किया जाता है। लेकिन संकष्टी चतुर्थी को खासतौर पर गणेश पूजा होती है। पूर्णिमा के बाद जो चतुर्थी पड़ती है, उसे संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। फाल्गुन मास संकष्टी चतुर्थी को ही द्विजप्रिय चतुर्थी भी कहा जाता है। माना जाता है कि इस खास दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सारे कार्य सिद्ध होते हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसलिए संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणेश की कृपा प्राप्त करने के लिए हर व्यक्ति को पूरे विधि विधान से इनकी पूजा करनी चाहिए। 

Dwijapriya Sankashti Chaturthi Muhurat Time 

साल 2020 में द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत 12 फरवरी बुधवार यानि आज के दिन रखा जाएगा। 
संकष्टी के दिन चन्द्रोदय का समय होगा – 12 फरवरी रात्रि 09:43 पर। 
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी – 12 फरवरी तड़के 2:52 पर। 
चतुर्थी तिथि समाप्त – 12 फरवरी रात्रि 11:39 पर। 

इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा / Ganesh Puja Vidhi

  • सूर्योदय से पहले उठकर नित्यक्रिया करने के बाद साफ पानी से स्नान करें। 
  • उसके बाद  लाल रंग का वस्त्र पहनें।
  • दोपहर के समय घर में देवस्थान पर सोने, चांदी, पीतल, मिट्टी या फिर तांबे की श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित करें।
  • इसके बाद संकल्प करें और षोडशोपचार पूजन करने के बाद भगवान गणेश की आरती करें।
  • ॐ गं गणपतयै नम:' का जाप करें। 
  • भगवान गणेश को ति‍ल मिले जल से अर्घ्‍य दें। 
  • अब भगवान गणेश की प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाएं और 'ॐ गं गणपतयै नम:' का जाप करते हुए 21 दूर्वा भी चढ़ाएं। 
  • इसके बाद श्रीगणेश को 21 लड्डूओं का भोग लगाएं और इन लड्डूओं को चढ़ाने के बाद इनमें से पांच लड्डू ब्राह्मणों को दान कर दें, जबकि पांच लड्डू गणेश देवता के चरणों में छोड़ दें और बाकी प्रसाद के रुप में बांट दें। 
  • पूरी विधि विधान से श्री गणेश की पूजा करते हुए श्री गणेश स्तोत्र, अथर्वशीर्ष, संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ करें।

पूजा संपन्न होने के बाद शाम के समय ब्राह्मणों को भोजन कराकर अपना उपवास खोलें और खुद भी फलाहार या भोजन करें। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल