- भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न-बाधाएं शीघ्र दूर हो जाती है
- भगवान श्री गणेश की सर्वप्रथम पूजा करना अनिवार्य होती है
- भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना बुधवार के दिन की जाती है
Ganesh Bhajan Lyrics: माता पार्वती के पुत्र भगवान श्री गणेश को प्रथम पूजनीय माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती है। शास्त्रों के अनुसार किसी भी पूजा से पहले भगवान श्री गणेश की वंदना, स्तुति के बिना पूजा नहीं शुरू की जाती है। ऐसा नहीं करने से फल की प्राप्ति नहीं होती है। भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने से पढ़ाई में आने वाली जितनी भी विघ्न-बाधाएं है, वह शीघ्र ही दूर हो जाती है। धार्मिक कार्य की शुरुआत करने से पहले भगवान श्री गणेश को जरूर याद किया जाता है। यदि आप अपने जीवन की सभी विघ्न बाधाओं को शीघ्र दूर करना चाहते है, तो भगवान श्री गणेश का भजन जरूर पढ़ें। यहां आप भगवान श्री गणेश का भजन लिरिक्स के साथ आसानी से पढ़ सकते है।
भगवान श्री गणेश का भजन लिरिक्स के साथ
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना,
आज मेरी महफिल में आ जाना ना,
आज मेरी महफिल में आ जाना ना,
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना।।
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
भक्तजनों के भाग्य विधाता,
शंकर के लाल गणराजा,
आज मेरी महफिल में आ जाना,
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना।।
माथे मुकुट गले मोतियन माला,
कानन कुंडल हाथ भाला,
मस्तक सिंदूरी गणराजा,
आज मेरी महफिल में आ जाना,
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना।।
देवता में इनसे बड़ा न कोई दूजा,
सर्वप्रथम होती है जो इनकी पूजा,
बुद्धि के दाता गणराजा,
आज मेरे महफिल में आ जाना,
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना ना।।
सुनो विनती गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना,
आज मेरी महफिल में आ जाना,
आज मेरी महफिल में आ जाना,
विनती सुनो गणराजा आज,
मेरी महफिल में आ जाना।।