- आज मनाई जा रही है राधा अष्टमी
- 14 सितंबर को राधा रानी जी का जन्म दिन होता है
- जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राषा अष्टमी मनाई जाती है
Happy Radha Ashtami 2021 Wishes Shayari, Images, Messages: भादो महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी का जन्म हुआ था। इस दिन राधा अष्टमी मनाए जाने की परंपरा है। जन्माष्टमी से ठीक 15 दिन बाद राधाष्टमी का पर्व आता है। इस मौके पर आप शायरी के जरिए राधा अष्टमी की बधाई दे सकते हैं। पूरा वृंदावन सहित बरसाने में यह धूमधाम से मनाया जाता है।
Happy Radha Ashtami 2021 Shayari
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत
ही बदल गई, राधा अष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाये।
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
राधा अष्टमी 2021 की हार्दिक बधाई।
कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
राधा अष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन, तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
राधा अष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण।
राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा, चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे – कृष्णा”। हैप्पी राधा अष्टमी।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।