लाइव टीवी

कैसे होते हैं गुरुवार को जन्‍मे लोग, जानें ये खास बातें

Updated Apr 18, 2018 | 21:14 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

इंसान के जन्‍म लेने में स्‍थान और तारीख के साथ ही द‍िन का भी महत्‍व होता है। हर द‍िन की कोई न कोई खूबी होती है और यह किसी न किसी भगवान से जुड़ा होता है। ये बातें इंसान के व्‍यक्‍त‍ित्‍व और व्‍यवहार को प्रभावित करती हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspThinkstock

नई द‍िल्‍ली : किसी भी कुंडली को बनाते समय इस बात पर भी ध्‍यान द‍िया जाता है क‍ि उस व्‍यक्‍त‍ि का जन्‍म किस द‍िन हुआ था। दरअसल, सप्‍ताह के द‍िन भी इंसान के गुणों और स्‍वभाव पर असर डालते हैं। अगर किसी का जन्‍म गुरुवार को हुआ है तो माना जाता है कि वह व्‍यक्‍त‍ि समझदार और साहसी होने के साथ ही महत्‍वाकांक्षी भी होगा। गुरु के द‍िन होने की वज‍ह से इन लोगों में लीडरश‍िप क्‍वालिटीज जबरदस्‍त होती हैं तो ये अनुशासन के मामले में काफी कठोर होते हैं। यही वजह है कि खुशमिजाज होने के बावजूद लोग इनके साथ ज्‍यादा देर तक रहना पसंद नहीं करते।   

गुरुवार को जन्‍म लेने वाले लोग का व्‍यक्‍त‍ित्‍व प्रभावी होता है। यही वजह है कि लोग इनसे बहुत जल्‍दी इंप्रेस हो जाते हैं। तीक्ष्‍ण बुद्धि के चलते समस्‍याओं का आसानी से समाधान न‍िकाल लेने वाले इन लोगों को ऑफ‍िस में काफी सराहा जाता है। इसी गुण के चलते इनके दोस्‍त भी जल्‍दी बन जाते हैं और इनमें से कुछ इनके प्रति खासे समर्पित भी रहते हैं। गुरुवार को जन्‍मे लोगों की एक और खास बात होती है क‍ि वे लॉन्‍ग टर्म प्‍लान‍िंग की बात नहीं करते। इनका मकसद हमेशा आगे की छोड़ आज को अच्‍छी तरह जीने का रहता है। 

अगर लुक्‍स की बात करें तो गुरुवार को दुन‍िया में आने वाले लोग आमतौर पर औसत से लंबी कदकाठी के होते हैं। ऐसे लोग अक्‍सर साफ रंग के होते हैं और दिखने में आकर्षक होते हैं। इनके स्‍वभाव और बातचीत के लहजे से लोग इनकी ओर ख‍िंचे आते हैं। वैसे ये दूसरों से काम निकालना भी बखूबी जानते हैं। लेकिन धोखा देने इनके नेचर में नहीं होता। वहीं ऐसे लोग साज सज्‍जा, सैर सपाटा, खाने पीने के शौकीन होते हैं। खुद के साथ ये दूसरों पर भी खर्चते हैं इसलिए इनके हाथ में पैसा ज्‍यादा रुकता नहीं है। 

Also Read : भारी आवाज, धार्मिक स्‍वभाव - जानें गुरु ग्रह से प्रभावित लोगों का व्‍यक्‍त‍ित्‍व

गुरुवार को सप्‍ताह का पांचवां द‍िन माना गया है और इसके स्‍वामी देवता बृहस्‍पति माने जाते हैं। ऐसे लोग अक्‍सर लेखक, प्रकाशक, धर्म गुरु, पत्रकार, वकील, नेता आद‍ि बनते हैं और थोड़ी मेहनत में इन क्षेत्रों में अच्‍छी सफलता पा लेते हैं। ऐसे लोगों का लकी नंबर 4 होता है और गुरुवार के द‍िन इनको पीला रंग धारण कर व्रत रखना चाहिए। वहीं मंगलवार और गुरुवार इनके लकी डे माने जाते हैं। 

कैसी होती हैं मह‍िलाएं 
गुरुवार को जन्‍म लेने वाली महिलाएं बहुत आधुन‍िक नहीं होती हैं। उनकी व‍िचारधारा जरूर खुली होती है लेकिन वे सीमा में रहना ही पसंद करती हैं। इस वजह से उनको अक्‍सर घमंडी भी समझा जाता है जबक‍ि ऐसा होता नहीं है। लेकिन हां, इनकी दोस्‍ती सभी से नहीं हो पाती है। ये मह‍िलाएं धार्म‍िक प्रवृति की भी होती हैं। इनका रंग गोरा होता है लेक‍िन चेहरे पर गुलाबी रंगत की जगह पीलापन द‍िखता है। 


Pic: ThinkStock

जहां तक जीवनसाथी की बात है तो ऐसी महिलओं को शालीन स्‍वभाव, आकर्षक और परवाह करने वाला पति मिलता है। हालांकि व‍िवाह के मामले में ये महिलाएं अक्‍सर भावुकता में कदम उठाती हैं जिससे उनको बाद में परेशान होना पड़ता है। गुरुवार को जन्‍मी मह‍िलाओं का व‍िवाह पूरी जल्‍दबाजी में नहीं, पूरी छानबीन करके ही करना चाहिए। 

ये हो सकती हैं परेशानियां 
गुरुवार को जन्‍मे लोगों को कुछ खास सेहत संबंधी समस्‍याएं बहुत परेशान करती हैं। लीवर, खून, हार्ट से जुड़ी तकलीफें अक्‍सर इन लोगों को परेशान करती हैं। वहीं अन्‍य द‍िनों की अपेक्षा गुरुवार को जन्‍म लेने वाले लोग ज्‍यादा मोटे होते हैं। 

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल