- हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है।
- कामिका एकादशी पर श्रीहरि की पूजा-आराधना करने से शुभ फल की प्रप्ति होती है, इस वर्ष यह एकादशी तिथि 04 अगस्त के दिन पड़ रही है।
- कामिका एकादशी पर अपने दोस्तों तथा परिजनों को इस लेख में दिए गए संदेशों के साथ विश कर सकते हैं।
Kamika Ekadashi 2021 Wish Messages: हर वर्ष कुल 24 एकादशी पड़ती हैं, जिनमें से श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा गया है। चातुर्मास के प्रारंभ होने के बाद यह दूसरी एकादशी है। इस वर्ष कामिका एकादशी 04 अगस्त बुधवार के दिन पड़ रही है। हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, सावन मास में पड़ने वाली एकादशी तिथियां बेहद अनुकूल मानी गई हैं। इस दौरान भगवान विष्णु शयन काल में होते हैं।
मगर, उनके उपासकों को एकादशी व्रत का शुभ फल अवश्य प्राप्त होता है। कामिका एकदाशी पर व्रत रखने वाले लोगों की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। तथा शिव शंभू का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन आप अपने दोस्तों तथा परिजनों को इन संदेशों के साथ कामिका एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
जानिए कामिका एकादशी के लिए कुछ शानदार विशेज।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
जय श्री लक्ष्मी नारायण,
कामिका एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
भगवान विष्णु आपको सुख, शांति, समृद्धि, यश और कीर्ति प्रदान करें।
कामिका एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
अत्यंत कल्याणकारी और इच्छा पूर्ति करने वाली कामिका एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
यह कामिका एकादशी आपके पापों को नष्ट करे तथा भगवान विष्णु आपको मोक्ष प्राप्ति का वरदान दें।
कामिका एकादशी की शुभकामनाएं।
ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
भगवान विष्णु के सभी भक्तों को कामिका एकादशी की शुभकामनाएं।
ॐ विष्णवे नम:
यह कामिका एकादशी आपको सुख, समृद्धि तथा यश प्रदान करे।
कामिका एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
On the occasion of Kamika Ekadashi
May Lord Vishnu Bless You,
And fulfill all your wishes।
On the auspicious occasion of Kamika Ekadashi
May Lord Vishnu Bless You,
And give you health and wealth.
May Lord Vishnu
remove all obstacles and shower you with benediction.
अपने परिजनों का इन संदेशों के साथ कामिका एकादशी की शुभकामनाएं दें और सबके जीवन में खुशहाली का रंग भरें।