- शिव जी के भक्त उनके भजन नित गाते हैं
- यहां आप पॉपुलर भक्ति गीत मेरा भोला है भंडारी के हिंदी लिरिक्स देख सकते हैं
- महाशिवरात्रि पर शिव भक्ति में ये गीत सुन सकते हैं
Bhagwan Shiv ke bhajan (मेरा भोला है भंडारी के हिंदी लिरिक्स): महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च दिन मंगलवार को रखा मनाया जाएगा। भारत में यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। शास्त्र के अनुसार इसी दिन भोलेनाथ का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण हो जाती हैं। यदि आप भी महाशिवरात्रि का व्रत करते है, तो इस दिन भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए सुबह-शाम ये शिव भक्ति गीत गा सकते हैं।
Mera Bhola Hai Bhandari lyrics in hindi: शिव भक्ति भजन गीत इन हिंदी
मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी की सवारी
भोले नाथ रे, ओ शंकर नाथ रे॥
भोले भोले भोले भोले…
महादेवा… शम्भो॥
सबना दा रखवाला ओ शिवजी,
डमरूवा वाला जी, डमरूवा वाला,
ऊपर कैलाश रेहंदा भोले नाथ जी॥
शम्भो……
धर्मिया जो तारदे शिवजी,
पापिया जो मारदा जी,
पापिया जो मारदा,
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली॥
ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥
महादेवा तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाए रे,
हो….. महादेवा…॥
ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय॥
सर से तेरे बहती गंगा,
काम मेरा हो जाता चंगा,
नाम तेरा जब लेता॥
महादेवा… शंभो
मां पिया दे घरे ओ गोरा,
महला च रेहंदी जी,
महला च रेहंदी,
विच समसाना रहंदा भोलेनाथ जी॥
शिव रुद्राष्टकम लिरिक्स इन हिंदी, जानें क्या है इसका गूढ़ अर्थ
कालेया कुंडला वाला,
मेरा भोले बाबा,
किधर कैलाशा तेरा डेरा ओ जी॥
सर पे तेरे ओ गंगा मैया विराजे,
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी॥
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय॥
भंग जे पिन्दा ओ शिवजी,
धुनी रमांदा जी,
धुनी रमांदा,
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली॥
मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी
भोले नाथ रे, ओ शंकर नाथ रे॥
मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी की सवारी,
शम्भुनाथ रे, शंकर नाथ रे॥
गौरा भांग रगड़ के बोली,
तेरे साथ है भूतो की टोली,
मेरे नाथ रे, शम्भु नाथ रें॥
ओ भोले बाबा जी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
खाली झोली भरदो जी॥
कालेया सर्पा वाला,
मेरा भोले बाबा,
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओ जी॥
भोले भोले भोले भोले….
महादेवा… शम्भो
ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥
मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी की सवारी,
शम्भुनाथ रे, शंकर नाथ रे॥