- लड्डू गोपाल के गीत के साथ मनाएं जन्माष्टमी का त्योहार
- कान्हा के गीतों से भक्तिमय होगा कृष्ण जन्मोत्सव
- 18 और 19 अगस्त 2022 को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनेगी जन्माष्टमी
Janmashtami 2022 Famous Krishna Bhakti Song: देश से लेकर विदेशों तक बाल गोपाल श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी का पर्व 18 और 19 अगस्त 2022 दोनों ही दिन मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव रूप में मनाया जाता है। भक्त इस दिन नाच गाकर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करते हैं। इस बार जन्माष्टमी पर आप भी श्रीकृष्ण के भक्तिमय गानों के साथ उनकी भक्ति में सराबोर हो सकते हैं। जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के गीत उनकी लीलाओं से भरे हुए हैं। इन गानों को सुनकर या गाकर आप स्वयं को श्रीकृष्ण के समक्ष महसूस करेंगे। आप भी इस साल जन्माष्टमी पर जरूर सुनें श्रीकृष्ण के ये फेमस गीत।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में ।
आना सुन्दर श्याम हमारे हरी कीर्तन में ।।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में ।।
आप भी आना संग राधा जी को लाना,
आके दरश दिखाना हमारे हरी कीर्तन ।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में,
आना सुन्दर श्याम हमारे हरी कीर्तन में ।।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में ।।
आना प्रभु आना आके दरस दिखाना,
आप भी आना संग गोपियों को लाना ।
आकर रास रचना हमारे हरी कीर्तन में,
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में ।।
आना सुन्दर श्याम हमारे हरी कीर्तन में ।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन मे ।।
आप भी आना संग ग्वालो को भी लाना,
आकर माखन खाना हमारे हरी कीर्तन में ।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में,
आना सुन्दर श्याम हमारे हरी कीर्तन में ।।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में ।
आना प्रभु आना आके दरस दिखाना ।
Also Read: Vastu Tips: बाथरूम में इस रंग की बाल्टी रखने से दूर होगा वास्तु दोष, इन नियमों का भी करें पालन
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,
सबसे पहले मुझे जगाओ,
फिर गंगा जल से नहलाओ,
नई नई पोशाक बनाओ,
बदल बदल कर के पहनाओ.
केसर चन्दन तिलक लगाओ,
गल फूलो की माल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥
सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,
कमर बांध सोने की तगड़ी,
नए नए आभूषण लाओ,
प्रेम भाव से मुझे सजाओ,
पैरो में पैजनियां बांधो,
फिर देखो मेरी चाल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥
माखन मिश्री मुझे खिलाओ,
केसर डालके दूध पिलाओ,
पापु शर्मा भजन सुनाओ,
सब मिलकर लाड़ लड़ाओ,
झूमो नाचो गाओ,
लेकर हाथो में कड़ताल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥
Also Read: Krishna Janmashtami 2022: ये हैं श्रीकृष्ण के 108 नाम, इनको जपने से पूरे होंगे सभी काम
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।
कृष्ण के इन मधुर और भक्तिमय गीतों के साथ आप भी जन्माष्टमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मना सकते हैं। इस बार जन्माष्टमी के त्योहार पर आप इन गानों को जरूर सुनें या गाएं। जन्माष्टमी पर मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाते हैं और रात्रि जागरण भी होते हैं। ऐसे में इन गानों के साथ आप श्रीकृष्ण की भक्ति कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)