लाइव टीवी

Temples open After Unlock 1: कर पायेंगे अपने भगवान के दर्शन, मगर यूपी सरकार की इन खास बातों का रखना होगा ध्यान

Updated Jun 08, 2020 | 09:40 IST

Unlock 1 Temple Now Open: कोरोना महामारी के चलते देश के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्धारे सहित सभी धर्मस्थल बंद थे, मगर 8 जून से ये खुल रहे हैं, इनके लिए आपको कुछ गाइडलाइंस को मानना होगा।

Loading ...
सोमवार से  झंडेवालान मंदिर, हनुमान मंदिर,छत्तरपुर मंदिर, कालकाजी मंदिर, बिरला मंदिर सहित दिल्ली के सभी छोटे-बडे मंदिरों को खोला जा रहा है
मुख्य बातें
  • मंदिर,मस्जिद, गुरुद्धारे आदि धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई बातों का ख्याल रखना होगा
  • मंदिरों में घंटी बजाने या मूर्ति छूने की मनाही है और गर्भवती या बुजुर्गों को मना किया गया है
  • मस्जिद के बाहर और अंदर भीड़ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश लॉकडाउन का सामना कर रहा था जिसकी वजह से देश में गतिविधियां ठप्प थीं और लोग घरों में थे, इसके चलते देश के सभी धार्मिक स्थान चाहें वो किसी भी धर्म के हों वो बंद थे लेकिन अब 8 जून से भक्तों के लिए श्रद्धालुओं के लिए ये फिर से खुल रहे हैं मगर पहले की तरह से मंदिरों में दर्शनार्थी नहीं जा पायेंगे इसके लिए कुछ गाइडलाइन बनाई गई हैं जिनका पालन करना ही होगा।

अब मंदिर,मस्जिद, गुरुद्धारे आदि धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए आपको नए नियमों जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सैनेटाइजेशन और साफ सफाई का ध्यान रखने जैसे नियमों को मामना होगा तभी आप अपने ईष्ट के दर्शन कर पायेंगे। मंदिर, मस्जिद आदि के प्रशासक सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक इन जरुरी इंतजामों को करने में लगे हैं और इसके हिसाब से व्यवस्था कर रहे हैं ताकि भक्तों को भी परेशानी ना हो और सरकार की गाइडलाइंस भी फॉलो हो।


  
मंदिरों को खोलने के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइंस दी गई है और उस गाइडलाइंस का पालन करने व श्रद्धालुओं से पालन करवाने की पूरी जिम्मेदारी मंदिर प्रशासन की होगी।

यूपी में धार्मिक स्थलों के लिए जो गाइडलाइंस हैं उसके मुताबिक इन नियमों को मानना होगा-

मंदिरों में इन बातों का रखना होगा ध्यान-

  • हर गेट पर अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनर रखना अनिवार्य होगा
  • इस दौरान जिनमें लक्षण नहीं पाया जाएगा, उसी को प्रवेश मिलेगा 
  • सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा
  • धार्मिक स्थल में पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते
  • एसी चलाए जा सकते हैं लेकिन टेम्परेचर 24 से 30 डिग्री के बीच होनी चाहिए
  • समूह गायन की जगह रिकॉर्ड बजाया जाएगा
  • मंदिर में घंटी बजाने या मूर्ति छूने की मनाही है और गर्भवती या बुजुर्गों को मना किया गया है
  • धार्मिक स्थलों पर काफी सख्त पहरा रहेगा। किसी को भी मूर्तियों को छूने की अनुमति नहीं होगी 
  • किसी भी धार्मिक स्थल पर प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा 
  • लोगों को वहां पर लाइन लगने के बाद भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
  • दो लोगों में कम से कम छह फुट की दूरी रखनी होगी। 
  • जूता-चप्पल धार्मिक स्थल प्रांगण के बाहर ही उतारना होगा या बाहर खड़ी अपनी गाडिय़ों में रखना होगा।
  • सभी जगह पर प्रबंधन को अलग प्रवेश तथा निकास द्वार की व्यवस्था करनी होगी।


मंदिरों की तरह मस्जिदों को भी खोलने की पूरी तैयारियां की गई हैं। दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है। जामा मस्जिद के शाही इमाम ने लोगों से अपील की है कि वो मस्जिद में नमाज के लिए आने से पहले अपने घर में ही वजू करें। मस्जिद में वजू के काम आनी वाली हौज खाली कर दी गई है।

जामा मस्जिद में नमाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दरियां हटा दी गई हैं और लोग अपने घरों से चटाई लेकर आएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए फर्श पर निशान बनाए गए हैं।

मस्जिद में भी ख्याल रखना होगा इन बातों का- 

  • नमाज के दौरान एक समय में केवल पांच लोग ही मौजूद रहेंगे
  • मस्जिद के बाहर और अंदर भीड़ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी
  • दस साल से कम और 65 साल से उपर के लोग मस्जिद में नमाज अदा करने नहीं आएंगे 
  • दो नमाजियों के बीच 6 फीट की दूरी रखना अनिवार्य रहेगा


आज से गुरुद्वारे भी खुल रहे हैं दिल्ली के सीसगंज, रकाबगंज और बंगला साहिब गुरद्वारों में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है और अब संक्रमणमुक्ति सुरंग भी लगाई गई है। 

गुरुद्वारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा पूरा ध्यान-

  • सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए एंट्री और एग्जिट गेटों की संख्या बढ़ा दी गई है
  • इस बार गुरुद्वारे में लोगों को सिर ढकने के लिए कपड़ा नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें खुद का कपड़ा सिर पर रखना होगा
  • इस बार गुरुद्वारे में बैठने की अनुमति नहीं होगी

राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार से  झंडेवालान मंदिर, हनुमान मंदिर,छत्तरपुर मंदिर, कालकाजी मंदिर, बिरला मंदिर सहित दिल्ली के सभी छोटे-बडे मंदिरों को खोला जा रहा है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां अभी तक धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर कोई निर्णय़ नहीं हुआ है। इनमें महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं।

बांकेबिहारी सहित कई मंदिरों में दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार

कोरोना संकट के चलते देश में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण करीब ढाई माह से ठाकुर जी के दर्शनों से वंचित रहे भक्तजन अब सोमवार से श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित ब्रज के कई मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे।परंतु वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी, गोवर्धन में दानघाटी और बरसाना में श्रीजी के दर्शन के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना होगा। राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के तहत आठ जून से मंदिरों को आम भक्तों के लिए खोलने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन आसानी से किए जा सकेंगे। मंदिर के पट आम दिनों की भांति तय समयानुसार खोले जाएंगे।

वृंदावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर, रंगजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर के साथ ही मथुरा स्थित श्रीद्वारिकाधीश मंदिर, बलदेव स्थित दाऊजी मंदिर, गोवर्धन स्थित मंदिर दानघाटी मुखारबिंद, मानसीगंगा, नंदगांव स्थित मंदिर श्रीनंदभवन, श्रीजी मंदिर बरसाना में सोमवार से आम लोगों के लिए नहीं खुलेंगे। उनमें कुछ मंदिरों ने 10 जून से तो कुछ ने 30 जून के बाद ही आम दर्शकों के लिए पट खोलने का निर्णय लिया है। रंगजी मंदिर 30 जून के बाद ही खोला जा सकेगा। श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन)  मंदिर को फिलहाल 15 जून तक बंद ही रखा जाएगा तथा उसके पश्चात तत्कालीन परिस्थितियों के मद्देनजर अगला निर्णय लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल