नई दिल्ली: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बदल गया है। अब मंदिर के पट सुबह और शाम को जल्दी खुला करेंगे। मंदिर में लोग सुबह 7:45 से 12 बजे और शाम को 5:30 से 9:30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।
इसके अलावा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की खास बात है कि यह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूरी रात खुला रहता है। बांके बिहारी मंदिर में साल में एक मर्तबा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात को दो बजे मंगला आरती की जाती है।
और पढ़ें: होली के रंग, कान्हा के संग
बांके बिहारी में रात को 12 बजे से जन्मोत्सव की शुरुआत होती है। रात को 2 बजे होने वाली इस आरती में भक्त काफी दूर-दूर से शामिल होने आते हैं। आरती के बाद बांके बिहारी मंदिर सुबह पांच बजे तक दर्शन के लिए खुला रहता है। हालांकि, इस खास दिन के अलावा बांके बिहारी मंदिर अपने समयानुसार खुलता है।
धर्म व अन्य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।