लाइव टीवी

January vrat tyohar 2020: नए साल के पहले माह में पड़ेंगे ये व्रत एवं त्‍यौहार, पढ़ें पूरा कैलेंडर

Updated Jan 01, 2020 | 07:30 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

January 2020 calendar: 1 जनवरी 2020 यानि नए साल का आगाज हो चुका है। दुनिया साल 2019 को छोड़कर नए वर्ष 2020 में कदम रख चुकी है। यहां जानें साल 2020 जनवरी माह में कौन कौन से व्रत एवं त्‍यौहार पड़ेंगे।

Loading ...
January vrat tyohar 2020
मुख्य बातें
  • जनवरी साल का पहला महीना होता है इसलिये ये काफी खास है 
  • जनवरी का पहला सोमवार पौष पुत्रदा एकादशी से शुरू होगा
  • जनवरी माह में मकर संक्रांति सहित बसंत पंचमी भी मनाई जाएगी 

1 जनवरी 2020 यानि नए साल का आगाज हो चुका है। दुनिया साल 2019 को छोड़कर नए वर्ष 2020 में कदम रख चुकी है। वैसे तो इस वर्ष ढेरों व्रत एंव त्‍यौहार हैं मगर साल का पहला महीना यानि कि जनवरी कुछ खास तीज और त्‍यौहारों से सराबोर है। जनवरी का पहला सोमवार पौष पुत्रदा एकादशी से शुरू होगा। इस माह 15 जनवरी को मकर संक्रांति सहित पोंगल और उत्तरायण जैसे बड़े त्‍यौहार मनाए जाएंगे। 

इसी माह यानि 20 जनवरी, सोमवार को षटतिला एकादशी भी पड़ेगी। इस दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। फिर वहीं 22 जनवरी 2020 को प्रदोष व्रत है। यह व्रत माता पार्वती और भगवान शिव को समर्पित है। इन खास व्रतों के साथ माघ अमावस्या, बसंत पंचमी एंव मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाएगी। अब आइये देखते हैं जनवरी 2020 में कौन कौन से मुख्‍य पर्व एवं त्‍यौहार मनाए जाएंगे। 

जनवरी 2020 में पड़ेंगे ये व्रत एवं त्‍यौहार

जनवरी 2020    त्यौहार
6 सोमवार     पौष पुत्रदा एकादशी
8 बुधवार     प्रदोष व्रत (शुक्ल)
10 शुक्रवार    पौष पूर्णिमा व्रत
13 सोमवार     संकष्टी चतुर्थी
15 बुधवार    पोंगल , उत्तरायण , मकर संक्रांति
20 सोमवार    षटतिला एकादशी
22 बुधवार     प्रदोष व्रत (कृष्ण)
23 गुरुवार    मासिक शिवरात्रि
24 शुक्रवार     माघ अमावस्या
29 बुधवार     बसंत पंचमी , सरस्वती पूजा

यह कैलेंडर वैदिक ज्योतिष पर आधारित है इसलिए आपको हर पर्व की सटीक जानकारी प्राप्‍त होगी, जिससे आप अपने वाले महत्‍वपूर्ण व्रत और त्‍योहार की तिथ‍ियों का अंदाजा लगा सकते हैं। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल