- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार आपकी रेखाओं को पढ़ कर जाना जा सकता है कि आपके भाग्य में विदेश यात्रा है या नहीं
- अगर जातक की हथेली पर चंद्र पर्वत उभरा हुआ है तो उसे विदेश जाने का पूरा मौका मिलेगा
- हथेली में चंद्र पर्वत पर त्रिभुज का निशान बना होता है तो उसके भाग्य में विदेश यात्रा का योग है
Palmistry: विदेश जाने का सपना अक्सर बहुत से लोग देखते हैं। वहां की जिंदगी जीना हर किसी का सपना होता है। विदेश की यात्रा करना मुश्किल नहीं है मगर हर किसी की किस्मत में यह लिखा हो जरूरी भी नहीं है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार आपकी रेखाओं के अध्ययन से बताया जा सकता है कि आपके भाग्य में विदेश यात्रा का योग है या नहीं।
वे युवा जो तमाम सुख-सुविधा पाने के लिये विदेश जाना चाहते हैं मगर नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिये आज हम एक ऐसा लेख लेकर आए हैं जिसके आधार पर वह अपनी हथेली की रेखाओं को पढ़ कर यह जान सकते हैं कि क्या उन्हें आगे चल कर विदेश यात्रा का मौका मिलेगा या नहीं।
यदि हथेली में ऐसी रेखा, तो विदेश यात्रा का मिलेगा मौका
- अगर जातक की हथेली पर चंद्र पर्वत उभरा हुआ है तो उसे विदेश जाने का पूरा मौका मिलेगा।
- यदि हथेली पर चंद्र पर्वत पर त्रिभुज का निशान बना हुआ है तो विदेश यात्रा का योग बनता है।
- अंगूठे के नीचे जो शुक्र पर्वत होता है अगर उसके विपरीत हथेली के अंतिम भाग पर चंद्र पर्वत है तो विदेश यात्रा का शुभ अवसर मिलता है।
- हथेली की सबसे छोटी उंगली के नीचे वाले भाग जिसे बुध पर्वत कहते हैं वहां से कोई रेखा निकलकर पास वाली दूसरी उंगली यानि अनामिका के नीचे सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो ऐसे व्यक्ति को कई बार विदेश जाने का मौका मिलता है।
- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में चंद्र पर्वत पर त्रिभुज का निशान बना होता है तो उसके भाग्य में विदेश यात्रा का योग बनता है।
हथली में बने तिल से भी आप जान सकते हैं कि आप आगे के कुछ सालों में विदेशी यात्रा पर जाएंगे या नहीं। यही नहीं ज्योतिष भी आपकी कुंडली देख कर यह बात बता सकता है।