- शिवजी के चमत्कारिक उपाय हमेशा मंदिर में करें
- सुबह पूजन करें और शाम को उपाय करने चाहिए
- शिवालय में ही जल चढ़ाना फलीभूत होता है
Shiv Dham: भगवान शंकर को भोले इसलिए कहा गया है, क्योंकि वह मन से बेहद भोले हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं होती। वह थोड़ी सी पूजा में ही प्रसन्न हो जाते हैं।
सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर में जाकर केवल जल चढ़ाने भर से वह बेहद प्रसन्न हो जाते हैं। बस जब आप उनकी पूजा करते हुए कुछ उनके चमत्कारिक उपाय को भी अपना लें तो आपकी मनोवांछित कई मनोकामनाएं आसानी से पूरी हो सकती हैं।
याद रखें जब भी किसी मनोकामना की सिद्धि के लिए आप प्रभु की पूजा कर रहे हैं तो आपको हमेशा मंदिर में जा कर ये पूजा करनी चाहिए,क्योंकि घर में पवित्रता का अभाव रहता है। देवस्थल पर पूजा ज्यादा फलीभूत होती है।
परेशानियों से छुटकारा और मनोकामना पूर्ति के लिए ऐसे करें शिवजी की पूजा
- सोमवार के दिन आप शिवालय में जाएं और शिवजी पर जल अर्पित करने बाद शिवलिंग को दोनों हथेलियों से मालिश करते हुए रगड़ें। ऐसा करते समय शिवजी से अपने मन की बात भी मन ही मन बोलते जाएं। आपकी समस्या भी दूर होगी और आपका कार्य भी सिद्ध होगा। ये काम केवल पुरुष करें।
- सोमवार को शिवजी के ऐसे मंदिर में जा कर शाम को दीया जलाएं जहां लोग कम आते-जाते हों। यहां शाम को दीया जला कर कुछ देर बैठें और शिवजी से अपना कष्ट या मनोकामना को बताएं।
- बेलपत्र पर आप चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखें और इसकी माला बना लें। अब ये माला आप शिवमंदिर में जा कर शिवजी को अर्पित कर दें। याद रखें बेल पत्र खंडित नहीं होने चाहिए। यदि आपको किसी रोग से छुटकारा चाहिए तो आपको हर सोमवार को शिवालय में शिवजी पर जल में दूध और काले तिल को मिलाकर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से पुराने से पुराना रोग भी सही होने लगता है।
- जिन लोगों का वैवाहिक जीवन कष्टप्रद हो या उनका विवाह नहीं हो रहा वे लोग शिव मंदिर में जब भी शिवलिंग पर जल चढ़ाएं उसमे केसर या हल्दी मिक्स कर लें। कोशिश करें कि हर सोमवार की शाम को जल जरूर चढ़ाएं।
- यदि आप पर शनि का प्रकोप हो, शनि भारी हो या शनि दोष हो तो आप हर सोमवार शिवलिंग पर जल में काला तिल मिलाकर चढ़ाएं।
- यदि आपको किसी विशेष मनोकामना को पूरा करना हो तो शिवलिंग पर दूर्वा अर्पित करें। ये उम्र लंबी करने के उपाय में भी कारगर है।
- प्रतिदिन शिवलिंग पर चमेली के फूल अर्पित कर ऊं नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें। ये आपकी धन से जुड़ी हर संकट और कामना को पूर्ति करने का उपाय है।
शिवकृपा के लिए शाम के समय शिवजी से जुड़े उपाय करें। सुबह शिवजी का पूजन करना चाहिए।