धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह भारी होता है, उन्हें मंगलवार का व्रत करना चाहिए। जादू-टोना आदि से बचने के लिए भी मंगलवार का व्रत किया जाता है। बुरे कर्मों से मुक्ति पाने के लिए भी मंगलवार को हनुमान जी का पूजन और व्रत किया जाता है। प्रातः काल उठकर स्नान करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना सबसे लाभदायक होता है। इस दिन मीठा व्रत किया जाता है। इसी के साथ हनुमान जी के भजन भी सुनना और गाना लाभदायक होता है। मंगलवार के दिन हनुमान भजन इस वीडियो में सुन सकते हैं।