हनुमान जी को कष्ट निवारक यानी संकट मोचन के नाम से भी पुकारा जाता हैं। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की आरती सुनने से मनुष्य बुरी शक्तियों के प्रभाव से बचा रहता है। हिंदू धर्म के अनुसार सब देवताओं में एकमात्र हनुमान जी की कृपा जिस पर बनी होती है उसका बाल भी बांका नहीं हो पाता है। जो कोई भी व्यक्ति उनकी पूजा श्रद्धा भाव से करता है उसकी सब विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं। प्रतिदिन घर में हनुमान जी की आरती सुननी चाहिए। हनुमान जी की आरती इस कलयुग में दुख और नकारात्मक शक्तियों से बचने वाला उपाय है। यह आरती सुनने से मनुष्य हर प्रकार के बाधाओं से बचा रहता हैं। शारीरिक कष्ट और नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए यहां आप सुन सकते हैं हनुमान जी की आरती।