Shanidev Aarti: आप सभी ये तो जानते ही हैं कि शनिवार शनिदेव का दिन होता है। शनिदेव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करते हैं, जिससे उनका शनि भारी न हो और घर में शांति बनी रहे। शनिदेव की आरती और भजन उनकी बुरे प्रकोप से भी बचाता है और जिन पर शनि का प्रकोप न भी हो उन्हें भी शनिदेव की आरती शनिवार को करनी ही चाहिए। अगर आपका शनि अच्छा है, तो आप हर कष्ट से दूर रहेगें इसलिए आप अपने घर में सुबह सुबह शनिदेव की आरती जरूर सुनें। शनिदेव के भक्त उन्हें मोदक, मिष्ठान और पान सुपारी चढ़ाते हैं। आप भी शनिदेव की आरती यहां देख सकते हैं।