Thursday Special Sai Baba Bhajan Video: साईं बाबा शिरडी में रहते हैं, जिन्हें शिरडी साईं बाबा के नाम से भी जाना जाता है। साईं बाबा एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे जिन्हें संत, फकीर और सतगुरु के रूप में पूजा जाता है। साईं बाबा की पूजा दुनिया भर के लोग करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि मान्यताओं के अनुसार साईं बाबा की पूजा यदि सच्चे मन से और विधि पूर्वक की जाए तो जीवन की हरेक परेशानियों से छुटकारा आसानी से मिल जाता है। शिरडी वाले साईं बाबा... यह लफ्ज जुंबा पर आते ही लोग बाबा को याद करने लगते हैं। गुरूवार का दिन साईं बाबा की आराधना का दिन माना जाता है। इस दिन साईं बाबा की पूजा या ध्यान करना बेहद ही शुभ होता है, इस दिन लोग बाबा को खुश करने के लिए पूर्ण विधि विधान के साथ व्रत भी रखते हैं। देखिए साईं बाबा की आरती और किजिए अपने सभी संकटो को दूर।