Shri Hanuman Bhajan Video: हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है, माना जाता है कि हनुमान जी के भजन पढ़ने व देखने से इंसान बुरी शक्तियों एंव संकटो से बचा रहता है। हिन्दू धर्म के सबसे जाग्रत और सर्वशक्तिशाली देवताओं में एकमत्र हनुमानजी की कृपा जिस पर बरसरना शुरू होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। दस दिशाओं और चारों युग में उनका प्रताप है। जो कोई भी व्यक्ति उनसे जुड़ा समझों उसका संकट कटा। प्रतिदिन घर में हनुमान जी के भजन चलाने चाहिए। हनुमानजी इस कलियुग में सबसे ज्यादा जाग्रत और साक्षात हैं। कलियुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम हैं। हनुमानजी की भक्ति और हनुमान जी के भजन चलाने चलाने व पढ़ने से व्यक्ति बाधाओं से बचा रहता है। आप भी श्री हनुमान जी के भजन यहां देख सकते हैं।