Watch Hanuman chalisa Video: हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनिमहाराज प्रसन्न होते हैं।लोगो का मानना है कि हनुमान जी का नाम लेने से जीवन के हर कष्ट और हर भय से छुटकारा मिलता है। साथ ही ये भी मान्यता है कि हनुमान जी अजर-अमर हैं क्योकि कल्युग में सिर्फ हनुमान जी ही जीवित हैं।महावीर हनुमान जी अपने भक्तों और आराधको पर कृपा बनाते तथा उनकी सारी इच्छायें पूरी करते हैं। लोग यह भी मानते है कि जब भी राम कथा होती है वहा हनुमान जी किसी न किसी रुप में मौजूद रहते हैं।ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी की कृपा से ही तुलसीदास को भगवान राम के दर्शन हुये थे। उनका यह स्वभाव देख कर तुलसीदास जी ने बजरंग बली पुत्र हनुमान को प्रसन्न करने के लिये हनुमान चालीसा लिखा है।