Karwa Chauth Special Shri Ganesh Bhajan: प्रथम पूज्य गणपति जी को सुबह याद करना आपके संकट और विघ्न बाधाओं को दूर कर देता है। सुबह उठने के बाद स्नान आदि के बाद शांत जगह पर आँख बन्द कर बैठ जाएं। इसके बाद भगवान गणपति का भजन सुनें। ऐसा करने से आपको मानसिक शांति के साथ सुखद अहसास होगा। इतना ही नहीं घर में सुबह सुबह भजन बजने से घर के लोगों को भी आत्मिक शांति मिलती है। हर दिन अगर सम्भव न हो तो बुधवार को जरूर बप्पा का भजन सुनना ही चाहिए। भजन सुनने से पूर्व आप विघ्नहर्ता गणपति जी को हरी दूर्वा चढ़ा कर धुप-दीप दिखा दें तो इससे वह काफी प्रसन्न होंगे। इसके बाद उनकी आरती करें और तात पश्चात आप उनके भजन गाएं या सुने।