लाइव टीवी

Redmi Note 9 Pro की आज 12 बजे से है फ्लैश सेल, जानें स्मार्टफोन की कीमत

Updated Jul 21, 2020 | 11:27 IST

Redmi का स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro की सेल आज से Amazon और Mi.com पर शुरू होने वाली है। इस स्मार्टफोन को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था।

Loading ...
Redmi Note 9 Pro की आज 12 बजे से है फ्लैश सेल
मुख्य बातें
  • Redmi Note 9 Pro की सेल आज से शुरू होने वाली है।
  • भारत में Redmi Note 9 Pro की कीमत और सेल ऑफर
  • जानिए Redmi Note 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

हैडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब ब्रांड Redmi का स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro की सेल आज यानी 21 जुलाई को दोपहर 12 बजे से Amazon और Mi.com पर शुरू होने वाली है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को Redmi Note 9 Pro Max के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। मार्च में लॉन्च होने के बाद से ही दोनों फोन फ्लैश सेल के खरीद के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। वहीं अगर इसके खासियत की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, एक बड़ी बैटरी है और दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन है,  साथ ही तीन कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। फोन की कीमत के हिसाब से इस स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन काफी प्रभावशाली हैं।

भारत में Redmi Note 9 Pro की कीमत और सेल ऑफर
Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन में दो स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसमें एक 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी भारत में कीमत 13,999 रुपये हैं। जबकि दूसरे की बात करें तो यह 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। यह दो रंग ऑप्शन में आता है, जैसे ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर। Redmi Note 9 Pro की सेल अमेजन और  Mi.com के जरिए 12pm से शुरू होने वाली है। ऐसे में अमेजन और Mi.com दोनों एयरटेल यूजर्स को Rs 298 और  398 अनलिमिटेल पैक का ऑफर दे रहे हैं।

Redmi Note 9 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। रेडमी नोट 9 प्रो ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G SoC द्वारा संचालित है, जो एड्रेनो 618 GPU और LPDDR4X रैम के 6GB तक इंटीग्रेटेड है। इसके अलावा यह चार कैमरों वाला स्मार्टफोन है, इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ ही 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। इन सब के अलावा स्मार्टफोन में एआई से लैस 16 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा भी है।

Redmi फोन में आपको 128GB तक का UFS 2.1 स्टोरेज मिलता है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड (512GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही Redmi Note 9 Pro में कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS / A-GPS, NavIC, चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। यह स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। Redmi Note 9 Pro में 5,020mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।