लाइव टीवी

स्मार्टफोन Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Updated Jun 02, 2020 | 13:55 IST

स्मार्टफोन Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 आज भारत में लॉन्च हो रहा है। जानिए इसकी कीमत और बेहतरीन खूबियां। 

Loading ...
सैमसंग गैलेक्सी एम 11 और  गैलेक्सी एम 01
मुख्य बातें
  • सैमसंग गैलेक्सी के दो फोन आज भारत में लॉन्च हुए
  •  सैमसंग गैलेक्सी एम 11 के दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुए
  • गैलेक्सी एम 01 कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन है

स्मार्टफोन Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 आज भारत में लॉन्च हुए। सैमसंग गैलेक्सी एम 11 पिछले साल के गैलेक्सी एम 10 स्मार्टफोन का फोलोअप है, जबकि गैलेक्सी एम 01 नए बजट फोन की तरह है। विशेष रूप से, सैमसंग गैलेक्सी एम 11 को मूल रूप से यूएई में मार्च के अंत में लॉन्च किया गया था। हालाकि, गैलेक्सी एम 01 दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का एक नया एंट्री-लेवल फोन है। दोनों स्मार्टफोन आज फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेलर्स के जारिए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 की कीमतें

 सैमसंग गैलेक्सी एम 11 के दो स्टोरेज वेरिएंट में आने की उम्मीद है। 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए जबकि 4GB+64GB विकल्प की कीमत 12,999 रुपए है। दूसरी ओर, गैलेक्सी एम01 की कीमत  3GB + 32GB विकल्प के लिए 8,999 रुपए है।

Samsung Galaxy M11 की खूबियां

गैलेक्सी एम 11 के यूएई लॉन्च हो चुका है इसलिए इसकी खूबियां पहले से पता है। डुअल-सिम (नैनो)  वाले इस फोन में 6.4 इंच का एचडी +(720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 4GB तक RAM है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर शामिल है। जिसमें 115 डिग्री और f/2.2 एपर्चर का फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) है। सेल्फी के लिए f/2.0 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें में 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (512GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/एन, ब्लूटूथ वी 4.2 और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन 161.4x76.3x9.0 मिमी का है और इसका वजन 197 ग्राम है।

Samsung Galaxy M01 की खूबियां

गैलेक्सी एम 01 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेल्फी कैमरे को नॉच में रखा गया है और फोन 4000mAh की बैटरी है। गैलेक्सी M01में 5.7-इंच HD + (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ है। यह ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC द्वारा संचालित होता है, 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।