भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर ट्वीट करते हुए कहा कि कि देश आज भी आपातकाल की क्रूर यातनाओं को नहीं भूला है। शिवराज सिंह ने आपातकाल को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और कहा, 'देश आपातकाल की उन क्रूर यातनाओं को आज भी नहीं भूला, लेकिन देश आगे बढ़ेगा। इस संकल्प के साथ कि राष्ट्र उत्थान ही हमारा पहला धर्म है। भारत की आत्मा को बचाने के लिए अपने प्राणों को उत्सर्ग करने वाले महान आत्माओं के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।'
कांग्रेस पर निशाना
अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'विविध रंगों और विचारों से रंगा यह देश न कभी झुका है और न झुकेगा। आपातकाल लगाने वाले न रहे और न वह विकृत मानसिकता रहेगी। कांग्रेसी स्वयं को आज भी विशिष्ट समझते हैं, दूसरों को आम और स्वयं को खास समझने का यह भाव अब नहीं बदला, तो यह देश उन्हें बदल देगा।'
नागार्जुन की पंक्तिया की साझा
प्रसिद्ध कवि नागार्जुन की कविता शेयर करते हुए शिवराज सिंह ने कहा, '1975 में आज के ही दिन आपातकाल लागू हुआ था। उस काले दिन पर कवि नागार्जुन की कुछ पंक्तियां साझा कर रहा हूं- छात्रों के लहू का चस्का लगा आपको, किसी ने टोका तो ठस्का लगा आपको। फूल से भी हल्का,समझ लिया आपने हत्या के पाप को इन्दु जी,इन्दु जी,क्या हुआ आपको!'
बीजेपी अध्यक्ष ने किया था ट्वीट
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपातकाल पर ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत उन सभी महानुभावों को नमन करता है, जिन्होंने भीषण यातनाएं सहने के बाद भी आपातकाल का जमकर विरोध किया। ये हमारे सत्याग्रहियों का तप ही था जिससे भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों ने एक अधनियाकवादी मानसिकता पर सफलतापूर्वक जीत प्राप्त की।’
'
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।