Bitcoin: रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंची कीमत, अमेरिका में ETF की शुरुआत से आया उछाल

Bitcoin Price Today: अमेरिका में पहले बिटकॉइन फ्यूचर में ईटीएफ (ETF)की शुरुआत हो गई है। इसके बाद से ही इसमें तेजी जारी है और कीमत उच्चतम स्तर के करीब है।

Bitcoin Price Today
रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंची बिटकॉइन की कीमत (pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • आज बिटकॉइन की कीमत 64 हजार डॉलर यानी 48,00,000 रुपये के पार पहुंच गई है।
  • अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ की शुरुआत से इसमें तेजी जारी है।
  • शीर्ष 10 में से आठ क्रिप्टोकरेंसी में बढ़त है। वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण 2.63 लाख करोड़ डॉलर हो गया है।

Bitcoin Price Today: दुनियाभर में बिटकॉइन (Bitcoin) का वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ (Bitcoin ETF) ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग की शुरुआत कर दी है। इसके बाद ही बिटकॉइन की कीमत में उछाल आया। मौजूदा समय में एक बिटकॉइन की कीमत 64902.30 डॉलर (करीब 48,67,672.5 रुपये) है। पिछले 24 घंटों में इसमें 1.57  फीसदी का उछाल आया है। इसका बाजार पूंजीकरण 12,26,20,01,17,256 डॉलर है।

ऑल टाइम हाई के करीब

एक अक्टूबर को बिटकॉइन की कीमत 48,160 डॉलर पर थी और 15 अक्टूबर को इसने 60 हजार का स्तर पार किया था। इस दिन अप्रैल 2021 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था जब इसकी कीमत 60 हजार डॉलर के पार हुई। बिटकॉइन की कीमत ने अप्रैल में 65,000 डॉलर (करीब 48,75,000 रुपये) का स्तर छुआ था, जो इसका उच्चतम स्तर है। अब दोबारा इसकी कीमत ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गई है।

इसलिए आई बढ़त

दरअसल अमेरिका में पहला बिटकॉइन ईटीएफ (Bitcoin ETF) शुरू हो गया है। अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने ईटीएफ को कारोबार करने की मंजूरी दे दी है। इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है और बिटकॉइन की कीमत में उछाल जारी है। मालूम हो कि ईटीएफ एक वित्तीय साधन है। इसमें विभिन्न संपत्तियां शामिल हो सकती हैं और अन्य प्रतिभूतियों की तरह ही एक्सचेंज पर कारोबार किया जा सकता है।

इतनी है शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी की कीमत

coinmarketcap.com के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी में से आठ में उछाल आया है। इसका वैश्विक बाजार पूंजीकरण 4.25 फीसदी बढ़कर 2.63 लाख करोड़ डॉलर है। आइए जानते हैं सुबह 9:40 बजे शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी की कीमत-

  • बिटकॉइन- 64,902.30 डॉलर
  • इथेरियम- 4,178.68 डॉलर
  • बाइनेंस कॉइन- 468.85
  • कार्डानो-2.22 डॉलर
  • टेथर- 0.9999 डॉलर
  • सोलाना- 182.92 डॉलर
  • एक्सआरपी- 1.14 डॉलर
  • पोल्काडॉट- 43.81 डॉलर
  • डॉजकॉइन- 0.2523 डॉलर
  • यूएसडी कॉइन- 0.9998 डॉलर

जोखिम भरा है क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना

ध्यान रहे कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना बहुत जोखिम भरा है। यह बेहद अस्थिर है। उदाहरण से समझें, तो इसी साल जनवरी में एक बिटकॉइन की कीमत 42,000 डॉलर थी, फिर यह 30,000 डॉलर तक गिर गई और फिर इसके एक सप्ताह बाद ही यह बढ़कर 40,000 डॉलर हो गई। ऐसे में इसमें निवेश से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर