नई दिल्ली: दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री उड़ानें आज (25 मई) से फिर शुरू हो गई हैं। देश के भीतर लोग फ्लाइट्स के जरिए एक जगह से दूसरी आना जाना शुरू कर दिए है। देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों से विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। मुंबई एयर पोर्ट से प्रतिदिन सिर्फ 50 घरेलू उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है जबकि पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बागडोगरा एयरपोर्ट्स पर 28 मई से घरेलू सेवाएं शुरू होंगी। यहां से फिलहाल प्रतिदिन केवल 20-20 उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। हैदराबाद हवाई अड्डे से 30 घरेलू उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यात्रियों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। जो हर यात्री को पालन करना जरूरी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।