GST Collections: "अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर", "जीएसटी कलेक्शन" अगस्त में 1.12 लाख करोड़

बिजनेस
भाषा
Updated Sep 01, 2021 | 15:50 IST

GST collections in August: वित्त मंत्रालय के मुताबिक अगस्त के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 12 हजार करोड़ रुपए का हुआ है।

GST collections
जीएसटी संग्रह लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है 

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जीएसटी राजस्व संग्रह अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत से अधिक है। गौरतलब है कि जीएसटी संग्रह लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'अगस्त 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,12,020 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी के 20,522 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के 26,605 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी के 56,247 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 26,884 करोड़ रुपये सहित) और उपकर के 8,646 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 646 करोड़ रुपये सहित) हैं।'

हालांकि, अगस्त में जुटाई गई राशि, जुलाई 2021 के 1.16 लाख करोड़ रुपये से कम है।अगस्त 2021 में जीएसटी राजस्व, पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी संग्रह अगस्त 2020 में 86,449 करोड़ रुपये था।

"आने वाले महीनों में भी मजबूत जीएसटी राजस्व जारी रहने की संभावना"

मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी संग्रह अगस्त 2019 में 98,202 करोड़ रुपये था। इस तरह अगस्त 2019 की तुलना में इस साल अगस्त में संग्रह 14 प्रतिशत अधिक रहा।लगातार नौ महीनों तक जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहने के बाद संग्रह जून 2021 में कोविड की दूसरी लहर के कारण एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया था। वित्त मंत्रालय ने कहा कि आने वाले महीनों में भी मजबूत जीएसटी राजस्व जारी रहने की संभावना है।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर