बाइक व कार ड्राइव करना आज के डेट में हर किसी की चाहत व शौक होती है। बिना किसी दूसरे के ऊपर निर्भर रहने के वे स्वतंत्र रुप से कार या बाइक ड्राइव करते हुए एक जगह से दूसरे जगह पर जाने की इच्छा रखते हैं। हालांकि पिछले एक दशक से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में खासा सुधार हुआ है बावजूद इसके खुद से ड्राइविंग करने का लोगों का शौक अपनी ही जगह पर है। खुद से ड्राइविंग शुरू करने के पहले किसी भी शख्स को कई सारी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। पहले तो उसे ड्राइविंग की क्लास लेनी पड़ती है इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है जो बेहद जरूरी है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भारत की सड़कों पर कार या बाइक ड्राइव करना अपराध माना जाता है।
आज हम इस लेख में इसी के बारे में बात करेंगे। मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के मुताबिक बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के किसी को भी पब्लिक प्लेस या सड़क पर कार या बाइक या किसी भी प्रकार का वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने का फायदा ये है कि आपको इस प्रक्रिया के लिए महज कुछ सेकेंड ही लगते हैं और आपको धूप में लंबी लाइन लगाकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि यदि आप रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) जाना नहीं चाहते हैं तो आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं-
ध्यान रखने योग्य बातें
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।