परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) पैन नंबर एक महत्वपूर्ण फायनांशियल डॉक्यूमेंट होता है। कई सारे फायनांशियल कामों में व वित्तीय सुविधाओं जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड का लाभ लेने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा अगर आप नौकरी लेने जाते हैं या फिर बैंक में अकाउंट खुलवाने जाते हैं तो भी आपको पैन कार्ड की सख्त जरूरत पड़ती है। बैंक में अगर 50,000 से ज्यादा का अमाउंट जमा करवाना है तब भी बैंक आपके पैन कार्ड की मांग करता है। ऐसे में ये साफ है कि पैन कार्ड का महत्व कितना ज्यादा है।
अगर कभी पैन कार्ड गुम हो जाए तो ऐसे में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बता रहे हैं अगर आपका पैन कार्ड गुम हो गया है तो आप डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे बनवा सकते हैं। इसे ऑनलाइव बनवाया जा सकता है जिसका तरीका बेहद आसान है।
ये सुविधा उन पैन कार्ड होल्डर्स को ही मिलती है जिनका पैन अप्लीकेशन आईटी विभाग के NSDL e-gov या e-Filing portal के द्वारा प्रोसेस किया गया हो। पैन एप्लीकेशन रिसीव करने और प्रोसेस करने के लिए सरकार ने केवल NSDL e-Governance Infrastructure और UTI Infrastructure Technologies Services को अप्वाइंट किया है।
इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि आपने ओरिजिनल पैन एप्लीकेशन में अपन ईमेल आईडी या अपना फोन नंबर दिया हो ताकि आप इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए उस पर ओटीपी रिसीव कर सकें।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।