गुलाम भारत में तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने 1854 में इंडिया पोस्ट की शुरुआत की थी। आजाद भारत में आज के समय में भारत में करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा पोस्ट ऑफिस हैं। इस प्रकार से भारत का पोस्टल सर्विस दुनियाभर के किसी भी देशों से सबसे बड़ा और विस्तृत है। पोस्टल, कुरियर और मेल्स डिलीवरी करने के अलावा पोस्टल सर्विस नागरिकों को अन्य कई तरह की सेवाएं व सुविधाएं देता है।
इनके अलावा पोस्ट ऑफिस नागरिकों को निवेश करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट खुलवाने के भी विकल्प देता है। पोस्ट ऑफिस की इन सेवाओं के तहत स्मॉल सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस जैसी सुविधाए दी जाती है।
भारत में पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम निवेशकों को आकर्षक रिटर्न पर निवेश करने का ऑफर देता है। हालांकि यह निवेशकों के द्वारा चुने गए मैच्योरिटी अवधि के उपर निर्भर करता है। यह अविधि 1 साल से लेकर 5 साल तक के बीच की होती है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन से किसी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता है।
वर्तमान में पोस्ट ऑफिस केवल एक प्रकार के एफडी स्कीम देता है जिसका नाम है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD)। यह स्कीम समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए सुटेबल है जिसमें किसी को भी मात्र 100 रुपए निवेश करने पड़ते हैं। इसमें निवेश की कोई सीमा भी नहीं है लेकिन निवेशक अपनी मर्जी के मुताबिक मैच्योरिटी की अवधि चुन सकते हैं जो कम से कम 12 महीनों के लिए और ज्यादा से ज्यादा 60 महीनों के लिए हो सकता है। इसके अलावा इसमें ये भी सुविधा है कि अगर कोई निवेशक बीच में लोन लेना चाहे तो बीच में ही लोन ले सकती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।