SBI की शोध रिपोर्ट ने चालू वित्त वर्ष में अगले 3 तिमाही की GDP के बताए अनुमान

बिजनेस
भाषा
Updated Sep 01, 2020 | 16:43 IST

पहली तिमाही की जीडीपी आने के बाद एसबीआई की शोध रिपोर्ट इकोरैप में अगले तीन तिमाही का अनुमान भी बता दिया है।

SBI's research report reveals estimated GDP for next 3 quarter in current fiscal year 2020-21 
एसबीआई की शोध रिपोर्ट-इकोरैप में अनुमान 
मुख्य बातें
  • पहली तिमाही अप्रैल-जून में देश की अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड 23.9% की गिरावट आई
  • चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के वास्तविक जीडीपी में 10.9% की गिरावट आएगी
  • इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.2% रही थी

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शोध रिपोर्ट-इकोरैप में अनुमान लगाया गया है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 10.9% की गिरावट आएगी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में देश की अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड 23.9% की गिरावट आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.2% रही थी।

इससे पहले एसबीआई-इकोरैप में वास्तविक जीडीपी में 6.8% की गिरावट का अनुमान लगाया गया था। बीते वित्त वर्ष की चौथी जनवरी-मार्च की तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 3.1% रही थी। शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारे शुरुआती अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष की चारों तिमाहियों में वास्तविक जीडीपी में गिरावट आएगी। पूरे वित्त वर्ष में जीडीपी में 10.9% की गिरावट आएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वास्तविक जीडीपी में 12 से 15% की गिरावट आएगी। तीसरी तिमाही में यह -5 से -10% के बीच रहेगी। इसी तरह चौथी तिमाही में वास्तविक जीडीपी में 02 से 05% की गिरावट आएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए देश में 25 मार्च, 2020 से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया, जिससे जीडीपी में गिरावट आई। हालांकि, यह गिरावट बाजार और उसके अनुमान से कहीं अधिक है।

रिपोर्ट कहती है कि जैसा कि अनुमान था कि निजी अंतिम उपभोग खर्च (पीएफसीई) की वृद्धि में जोरदार गिरावट आई। कोविड-19 की वजह से लागू अंकुशों से ज्यादातर आवश्यक वस्तुओं का उपभोग घटा। एसबीआई इकोरैप के अनुसार क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं होने की वजह से निवेश मांग नहीं सुधर रही है। ऐसे में कुल जीडीपी अनुमान में निजी उपभोग व्यय का हिस्सा ऊंचा रहेगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर