जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार रात तक 218 मौतों के साथ कोविड-19 के मरीजों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। शनिवार सुबह अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात के बाद 10 हजार का आंकड़ा पार करने वाला देश का पांचवा राज्य बन गया है। राजस्थान में अब कुल मिलाकर 10,084 पॉजिटिव मरीज हैं, जिनमें से 7,359 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी 2,507 सक्रिय मामले हैं और 6,818 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।
'2,913 मामले प्रवासियों के हैं'
सिंह ने कहा कि 10,084 मामलों में से 2,913 मामले प्रवासियों के हैं जो विभिन्न राज्यों से आए हैं। राज्य ने अब तक 4 लाख 80 हजार 910 नमूने एकत्र किए हैं, जिनमें से 5,477 नमूनों का परिणाम प्रतीक्षित है। राज्य के सभी 33 जिले कोविड-19 से संक्रमित हैं। जयपुर 2,152 कोविड-19 रोगियों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद जोधपुर में 1,706 मरीज पॉजिटिव बताए गए हैं। उदयपुर में 577, पाली में 573, कोटा में 503, भरतपुर में 546 और अजमेर में 362 मरीज हैं।
कोटा में 503 पॉजिटव मामले
वहीं, अलवर में 82, बांसवाड़ा में 85, बारां में 57, बाड़मेर में 105,भीलवाड़ा में 163, बीकानेर में 109, बूंदी में 4, चितौड़गढ़ में 188, चूरू में 142, दौसा में 62, धौलपुर में 65, डूंगरपुर में 373, गंगानगर में 7, हनुमानगढ़ में 30, जैसलमेर में 74, जालोर में 168, झालावाड़ में 326, झुंझनू में 157, करौली में 20, कोटा में 503, नागौर में 490, पाली में 573, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 160, सीकर में 260, सवाई माधोपुर में 24, सीकर में 260, सिरोही में 191 और टोंक में 169 पॉजिटव मामले हैं।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।