मुंबई : महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं और भूस्खलन में लगभग 82 लोगों की जान चली गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं। भारी बारिश व भूस्खलन की घटनाओं को लेकर जगह-जगह बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। ऐसे में बिजली विभाग के दो कर्मचारियों की जान उस वक्त आफत में पड़ गई, जब वे उफनती नदी के ऊपर बिजली के तार ठीक करने लगे।
बिजली विभाग के इन कर्मचारियों के लिए नीचे उतर पाना मुश्किल हो गया था, जब एनडीआरएफ की टीम ने जांबाजी और हौसले का परिचय देते हुए दोनों कर्मचारियों को बचा लिया। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को उफनती नदी के ऊपर तार से लटकते देखा जा सकता है। यह वीडियो पालघर में मनोर का है, जहां सूर्या नदी में पानी का स्तर सामान्य से कई गुना अधिक है।
बिजली विभाग के ये कर्मचारी इलाके में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के काम में जुटे थे। इसी क्रम में उन्होंने दूसरी तरह जाने की कोशिश की, लेकिन वे फंस गए। सूर्या नदी के जलस्तर को देखते हुए उनका सुरक्षित नीचे उतर पाना मुश्किल हो गया था, जिसमें एनडीआरएफ की टीम ने उनकी मदद की और उन्हें सुरक्षित उतारा। वे सेफ्टी बेल्ट पहने हुए थे और बिजली के तारों से लटक रहे थे।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।