- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021
- दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा
- विराट कोहली और जो रूट की अगुवाई में उतरेंगी दोनों टीमें
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के बाद अब टीम इंडिया 5 फरवरी से इंग्लैंड से टक्कर लेने को तैयार है। मैदान हमारा है और ऐसे में टीम और भी ज्यादा जोश में नजर आएगी। नियमित कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ आगाज करेगी। कोरोना काल में भारतीय जमीन पर ये पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज होगी जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 2-1 से पस्त किया जबकि पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली साथ नहीं थे और टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके थे। वहीं इंग्लैंड की टीम जो रूट की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम को उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से पस्त करके आई है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी कुछ अहम बातें।
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट - भारत बनाम इंग्लैंड - 5 से 9 फरवरी - चेन्नई
दूसरा टेस्ट - भारत बनाम इंग्लैंड - 13 से 17 फरवरी - चेन्नई
तीसरा टेस्ट - भारत बनाम इंग्लैंड - 24 से 28 फरवरी - अहमदाबाद
चौथा टेस्ट - भारत बनाम इंग्लैंड - 4 से 8 मार्च - अहमदाबाद
भारत-इंग्लैंड के आंकड़े (आमने-सामने)
मैच - 122
भारत ने जीते - 26 मैच
इंग्लैंड ने जीते - 47 मैच
ड्रॉ - 49 मैच
भारतीय जमीन पर - भारत ने 19 जीते, इंग्लैंड ने 13 जीते, 28 ड्रॉ हुए
भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम
जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जेक क्रॉवले, बेन फॉक्स, डेन लेक्रेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, ओली पोप और बेन फोक्स।