- सम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC)12वीं का रिजल्ट 25 जून को
- ahsec.nic.in and assamresults.nic.in पर देख सकते हैं नतीजे
- असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 14 मार्च, 2020 तक आयोजित हुई थी
नई दिल्ली: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC)12वीं का रिजल्ट 25 जून को आएगा। बोर्ड के चेयरमान डॉ. दयानंद बोर्गोइन ने रिजल्ट जारी करने की पुष्टि की है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट ahsec.nic.in and assamresults.nic.in पर देख सकते हैं।
असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 14 मार्च, 2020 तक आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा के लिए 772 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे। कोरोना वायरस की वजह से मूल्यांकन प्रक्रिया में देरी हुई थी, यही वजह है कि इस साल का रिजल्ट आने में भी देरी हुई है। बोर्ड जल्द ही रिजल्ट को लेकर बाकी जानकारी वेबसाइट पर अपडेट करेगा।
Assam AHSEC 12th Result 2020: ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट
- छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाएं
- उसके बाद (Assam HS Final Result, AHSEC Result 2020) के लिंक पर क्लिक करें
- छात्र पूछी हुई जानकारी भरें जैसै- नाम, रोल नमबर और जन्मतिथी भरें।
- डिटेल्स भरने के बाद सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।
- छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
इस साल 2.34 लाख छात्रों ने दी 12वीं की परीक्षा
असम हायर सेकेंडरी एग्ज़ाम कंट्रोलर पंकज बोरठाकुर के मुताबिक, रिजल्ट को PDF फॉर्म में राज्य के सभी स्कूलों में भेज दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के एक सप्ताह के भीतर छात्र अपने स्कूलों से मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। इस साल की परीक्षा में कुल 2.34 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।