लाइव टीवी

CSIR NET 2022 Exam Dates Released: जारी हो गया CSIR NET परीक्षा 2022 का शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू

Updated Aug 13, 2022 | 16:34 IST

CSIR NET 2022 Exam Dates announced: वह छात्र जो सीएसआईआर नेट परीक्षा 2022 के लिए शेड्यूल जारी होने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए अब राहत भरी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने CSIR NET परीक्षा 2022 के लिए पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है। साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी डेट भी बढ़ा दी गई है।

Loading ...
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 का शेड्यूल हुआ जारी
मुख्य बातें
  • CSIR NET परीक्षा 2022 का शेड्यूल हुआ जारी।
  • परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी डेट भी बढ़ा दी गई है।
  • सितंबर के महीने में परीक्षा आयोजित होनी है।

CSIR NET 2022 Exam Dates announced at csirnet.nta.nic.in: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने CSIR NET परीक्षा 2022 के लिए पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, CSIR द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 सितंबर के महीने में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को बता दें कि CSIR NET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी csirnet.nta.nic.in पर 17 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

कब आयोजित होगी परीक्षा?

सीएसआईआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीएसआईआर नेट 2022 परीक्षा 16 से 19 सितंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी। सीएसआईआर और एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। परीक्षा से जुड़ा शेड्यूल नीचे इस आर्टिकल में दिया गया है।

Read More- जारी हो गया रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी एडमिट कार्ड

CSIR NET Exam 2022 Schedule Released

शीर्षक                जानकारी
आवेदन करने की आखिरी डेट 17 अगस्त, 2022 शाम 5 बजे तक
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी डेट 17 अगस्त, 2022 रात 11:50 बजे तक
सुधार विंडो 19 अगस्त से 23 अगस्त, 2022
सीएसआईआर नेट परीक्षा की डेट्स 16 से 19 सितंबर, 2022


सीएसआईआर नेट 2022 - आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

How to Apply for CSIR NET Exam 2022

अक्टूबर में आयोजित होने वाली संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने की सलाह दी जाती है-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर,'सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें या फिर मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें व डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें।

Read More- जानें क्यों कैंसिल हो गया RRB एनटीपीसी टाइपिंग स्किल टेस्ट, देखें अपडेट

उम्मीदवारों को बता दें कि पुराने शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई थी। हालांकि, सीएसआईआर और एनटीए ने उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए और समय देने का फैसला किया है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि अब 17 अगस्त, 2022 है।