- 3 जनवरी तक जमा कर सकते हैं आवेदन शुल्क
- 15 से 18 फरवरी तक आयोजित होंगे एग्जाम
- सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा
CSIR UGC NET Exam Registration 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है। 2 जनवरी 2022 के बाद पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है उनके पास आखिरी मौका है। वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 3 जनवरी, 2022 तक है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा पहले 29 जनवरी को होनी थी, लेकिन बाद में परीक्षा की तिथियां स्थगित कर दी गईं। अब ये एग्जाम 15 से 18 फरवरी, 2022 को आयोजित किए जाएंगे। एजेंसी को ये निर्णय 5 और 6 फरवरी को होने वाली कुछ प्रमुख परीक्षाओं के साथ इसकी तारीखों के टकराव के कारण लेना पड़ा।
कैसे कराएं पंजीकरण
- आवेदन करने के लिए सीएसआईआर नेट की आधिकारिक साइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें या खुद को पंजीकृत करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा। अब इसकी एक कॉपी डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी सुरक्षित रख लें।
Read Also: GATE Admit Card 2022
सीबीटी मोड में होगी परीक्षा
जून सत्र के लिए भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर फेलोशिप (जेआरएफ) और व्याख्यान या सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ये परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी। सीएसआईआर नेट परीक्षा 2021 कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड (सीबीटी) पर आधारित होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न यानि (एमसीक्यू) आधारित सवाल पूछे जाएंगे।