लाइव टीवी

NEET 2021: यूजी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद, शाम पांच बजे तक था आखिरी मौका

NEET UG 2021 exam date NEET UG 2021 latest news नीट यूजी परीक्षा 2021 नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2021
Updated Aug 10, 2021 | 17:50 IST

NEET 2021 UG Application Form की अंतिम तिथि आज यानी 10 अगस्त, 2021 थी। आज शाम पांच बजे से एप्लीकेशन विंडो को बंद कर दिया गया है। आवेदन एडमिट कार्ड के लिए neet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें।

Loading ...
NEET UG 2021 exam date NEET UG 2021 latest news नीट यूजी परीक्षा 2021 नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2021NEET UG 2021 exam date NEET UG 2021 latest news नीट यूजी परीक्षा 2021 नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2021
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2021 (i-stock)
मुख्य बातें
  • NEET 2021 यूजी परीक्षा के लिए 10 अगस्त शाम 5 बजे बंद हो गई एप्लीकेशन विंडो
  • 11 से 14 अगस्त के बीच छात्र फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।
  • संबंधित जानकारी के लिए neet.nta.nic.in का करें अवलोकन

NEET UG 2021 registration: NEET 2021 UG के लिए फॉर्म भरने का समय निकल चुका है। आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर 10 अगस्त शाम पांच बजे तक की फॉर्म को भरा जा सकता था। जो उम्मीदवार ऐसा नहीं कर पाए हैं, उन्हें दुर्भाग्य से अगली बार के लिए इंतजार करना होगा। बता दें, NEET 2021 Registration यूजी यानी अंडर-ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जानी है। इसके तहत छात्र मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए कराता है।

ध्यान दें, NEET 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 6 अगस्त थी, जिसे चार दिन के लिए बढ़ाकर 10 अगस्त 2021 (शाम पांच) कर दिया गया था। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल ने छात्रों को टेक्निकल समस्याओं से जूझने से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने का सुझाव दिया था। उम्मीद जिन्होंने यह फॉर्म भरने की सोची थी, उन्होंने ऐसा कर लिया होगा।

बहरहाल, (NEET 2021) 10 अगस्त के बाद से आप 11 से 14 अगस्त के बीच फॉर्म में सुधार या बदलाव भी कर सकते हैं।

नीट परीक्षा कब होगी
NEET EXAM 2021 DATE आवेदन करने और उसमें संशोधन के बाद, 12 सितंबर को होनी वाली NEET 2021 UG परीक्षा के लिए कमर कस लीजिए। यह परीक्षा पेन और पेपर बेस्ड होगी। इसके जरिये विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश का मौका बन सकता है। इस परीक्षा को 13 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित किया जाएगा, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, कन्नड़, मलयालम और उर्दू शामिल हैं।