RRB NTPC Exam 2022 Date: भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में रेलवे के अंदर गैर टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया जारी है और इस भर्ती को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-1 (CBT 1) के आधार पर किया जाना है। साल 2019 की शुरुआत में निकली भर्तियों के लिए CBT 1 परीक्षा का आयोजन 7 चरण में हुआ था। अंतिम चरण की परीक्षा 31 जुलाई 2021 को खत्म हुई थी।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से CBT 1 परीक्षा का रिजल्ट 14 और 15 जनवरी 2022 को रिलीज हुआ था। उम्मीदवारों द्वारा सीबीटी 1 के परिणाम पर आपत्ति जताने के बाद रेलवे की ओर से सीबीटी 2 परीक्षा स्थगित करके एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई थी। यह समिति अपने सुझाव 4 मार्च को आरआरबी को सौंपेगी।
जो लोग रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भर्ती के CBT 1 का हिस्सा बने हैं और CBT 2 की तैयारी कर रहे हैं वह नियमित अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट का उपयोग कर सकते हैं
CBT 2 में पदों के लिए पे लेवल अनुसार सवालों का लेवल:
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 भर्ती की मदद से 35,277 खाली पद भरे जाएंगे और इन वैकेंसी में 2, 3, 4, 5, और 6 पे लेवल की कई पोस्ट भी शामिल हैं। आरआरबी भर्ती की CBT 1 परीक्षा कॉमन तौर पर हुई थी लेकिन CBT 2 के लिए हर पे लेवल की अलग परीक्षा होगी।
आधिकारिक अधिसूचना की मानें तो पे लेवल के हिसाब से अलग अलग होनेवाली इस परीक्षा में पे लेवल के हिसाब से प्रश्नों की कठिनाई का स्तर भी अलग अलग होगा।
कब तक होगा CBT 2 का आयोजन: RRB भर्ती के लिए CBT 2 का आयोजन तभी करेगी जब रेलवे की ओर से गठित समिति अपने सुझाव RRB को सौंपेगी। यह समिति अपने सुझाव RRB को 4 मार्च को सौंपने वाली है। इसके बाद सीबीटी 2 की तारीख निश्चित की जाएगी।