UP Lekhpal Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश राज्य के अंदर कई सालों के बाद लेखपाल भर्ती परीक्षा होने वाली है जिसके लिए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा की तारीख का इंतजार है। UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भर्ती के लिए 7 जनवरी 2022 से 28 जनवरी के बीच आवेदन की मांग की गई। केवल प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल उम्मीदवार को आवेदन करने की अनुमति थी।
ऐसी उम्मीद है कि आयोग की ओर से अगले कुछ दिनों के भीतर इसकी परीक्षा तिथियों की घोषणा की जा सकती है। उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित सूचना के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
लेखपाल भर्ती के लिए होने जा रही परीक्षा में उम्मीदवार से हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित और ग्राम समाज व विकास विषय में प्रत्येक से 25 अंक के 25 सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में हिंदी के सेक्शन की भी बड़ी अहम भूमिका है है।
परीक्षा में उम्मीदवारों से समास, विलोम, पर्यायवाची, तत्सम और तद्भव, संधि, वाक्य संशोधन, वाक्यांश, लोकोक्तियां व मुहावरे, लिंग, काल, वचन, कारक, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द जैसे टॉपिक से सवाल किए जाएंगे।
Also Read: RRB NTPC 2022 Exam Date: कब तक आयोजित होगी CBT 2 परीक्षा? इस लेवल के होंगे सवाल
यहां हम सैंपल के तौर पर परीक्षा से जुड़े कुछ प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
1. 'ऊँट के मुँह में जीरा' इस मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(A) बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना (B) जानवर को दवाई देना (C) बड़े प्राणी को सान्त्वना देना सान्त्वना दे (D) बहुत बड़े प्राणी का भोजन बनना
उत्तर : A
2. 'रीत्यनुसार' शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) रीति + अनुसार (B) रीत्यू + अनुसार (C) रीतु + अनुसार (D) रीत + अनुसार
उत्तर : A
3. 'विद्वान' शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) विदुषी (B) विद्वती (C) विद्यामती (D) विद्यावंती
उत्तर : A
4. भला चाहने वाला' इसे एक शब्द में क्या कहेंगे?
(A) निःस्वार्थ (B) पुण्यात्मा (C) हितैषी (D) सहायक
उत्तर : C
5. 'काली घटा का घमंड घटा' उपर्युक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक (B) उपमा (C) उत्प्रेक्षा (D) रूपक
उत्तर : A
उत्तर प्रदेश लोकपाल परीक्षा में इसी तरह के सवाल प्रश्न पत्र का हिस्सा होंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को अच्छे से तैयारी करने की सलाह दी जाती है।