लाइव टीवी

'आत्मनिर्भर बजट को पीठ दिखाकर चले गए सज्जन..', जानिए स्मृति ने कैसे चुन चुन कर किया राहुल पर पलटवार

Updated Feb 12, 2021 | 11:59 IST

राहुल गांधी द्वारा लोकसभा मे दिए गए भाषण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। स्मृति ईरानी का भाषण वायरल भी हो रहा है।

Loading ...
'चले गए सज्जन..', स्मृति ने किया राहुल पर चुन चुन कर पलवार
मुख्य बातें
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर दिया था भाषण
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के विकास कार्य गिनाते हुए राहुल पर किया तीखा पलटवार
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर राहुल पर किया हमला

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद में तीन नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इन कानूनों से मंडिया खत्म हो जाएंगी और कृषि क्षेत्र कुछ बड़े उद्योगपतियों के नियंत्रण में चले जाएगा। राहुल गांधी के बयान को लेकर सरकार के कई मंत्रियों ने उन पर निशाना साधा है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी राहुल को घेरते हुए कहा कि एक व्यक्ति झूठ की नींव पर कितनी बड़ी इमारत बना सकता है और सदन की गरिमा का बिल्कुल ख्याल नहीं रखते हुए संसद से पारित कानून को किस तरह काला कहता है, यह आज देखने को मिला।

स्मृति ईऱानी का तीखा हमला 
स्मृति ईरानी ने कहा कि कुछ लोग हतप्रभ हैं कि बजट पर चर्चा है, तो कोई क्यों चर्चा नहीं करे। लेकिन जिस व्यक्ति ने अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी की सुध नहीं ली, वह बजट पर क्या चर्चा करेंगे। राहुल गांधी का नाम लिये बिना स्मृति ने कहा ‘देश में जब महामारी आई, तब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह चिंता की कि कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए। लेकिन इस व्यक्ति को यह स्वीकार नहीं है कि 80 करोड़ लोगों तक अनाज कैसे पहुंच गया जिसमें 3.18 लाख अमेठी के लोग भी थे। बजट में बस सेवा को सुदृढ करने के लिए प्रावधान पर चर्चा करने की जगह उठकर जाने वाले सज्जन 30 साल में अमेठी में तिलोई बस अड्डा तक बना नहीं पाए।’

अमेठी का दिया हवाला
स्मृति ईरानी कहा कि जब वह (राहुल) अमेठी के सांसद थे तब वहां के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन नहीं थी और भाजपा नीत सरकार के आने बाद सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध करायी गई। अमेठी से वर्तमान सांसद स्मृति ने कहा, 'पहले इस लोकसभा क्षेत्र में कलेक्टर के कार्यालय सहित अनेक कार्यालय भवन नहीं थे, 194 पंचायतो में पंचायत भवन नहीं थे, कई स्थानों पर बस अड्डे नहीं थे। जो सज्जन आज बाल हठ का उदाहण दे रहे थे, उन्होंने पूर्व में सांसद रहते हुए, इस क्षेत्र के विकास के लिये कुछ नहीं किया। यह क्षेत्र चार पीढ़ियों तक रेल लाइन की मांग को पूरा किये जाने का इंतजार करता रहा। किसानों की जमीन उद्योग के नाम पर मांगी गयी लेकिन ट्रस्ट के लिये उसका उपयोग कर लिया।'

गिरिराज सिंह का निशाना
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'आज बजट पर एक शब्द बोल नहीं पाए और लोगों को हँसने पर मजबूर कर मैदान छोड़ निकल गए ! वाह रे वाह युवराज !' राहुल गांधी के 'हम दो, हमारे दो’ की सरकार!' वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, 'हिंदुस्तान का दर्द तो अलग ही है, खान और मेनो, गांधी बनके सरकार चला गए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।