- कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वीडियो
- वीडियो में एक मरीज अस्पताल के खाने को करने से कर रहा है इंकार
- मरीज की मांग है कि उसे दिया जाए चिकन और तंदूरी मछली
भोपाल: कोरोना संकट के इस दौर में सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसे बीजेपी के कुछ नेता सहित अन्य लोग जमकर साझा कर रहे हैं। वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल के एक निजी अस्पताल का है। सईद भोपाली नाम का शख्स अस्पताल में भर्ती है और वीडियो में वह अस्पताल में एक ही तरह का खाना खाने से दुखी दिख रहे हैं।
दरअसल 15-20 दिन पहले भोपाली को कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। सईद का इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में चल रहा है। चिरायु अस्पताल के सीनियर डॉक्टर अजय गोयनका ने बताया कि 15 -20 दिनों पहले सईद की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसका इलाज किया जा रहा है। सईद भोपाली लगातार अस्पताल प्रशासन से खाने को लेकर शिकायत कर रहे हैं। भोपाली का कहना है कि वह अब इस तरह के खाने को नहीं खाएगा।
क्या है वीडियो में
खाने की थाली दिखाते सईद भोपाली इस वीडियो में कहते हैं, 'और बीमार करोगे आप हमें। दाल चावल खाते-खाते हमारे मसूडे़ थक गए हैं। सईद भोपाली है मेरा नाम। मैं तो डेली मटन खाता हूं भाई, शेर की औलाद हूं.... सुन लो, ये खाना मैं नहीं खाऊंगा, जब तक बीमार था तब तक खा लिया अब मैं स्वस्थ्य हूं। मुझे नट बोल्ट चाहिए, चिकन मुर्गा, मछली तंदूरी, तो खाना खाऊंगा नहीं तो ले जाओ ये खाना। मेरे घर से मंगवाओ खाना। खाने की बुराई नहीं कर रहा हूं, खाना अच्छा है, लेकिन डेली ये खाना खाकर मेरे मसूड़े दुख रहे हैं।'
क्या कहते हैं लोग
वहीं उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता और सूचना सलाहकार शलमणि त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बड़ा अन्याय हो रहा है सईद जी के साथ, अस्पताल में अच्छा खाना खाकर भी इनके मसूड़े दुख रहे, कह रहे हैं ये शेर की औलाद हैं, नट बोल्ट जैसे गोश्त, मुर्ग़ा चाहिए, बड़ी नाइंसाफ़ी है वाकई।'
ट्वीटर पर लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। भाजपा मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष विजेश लुनावत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये है सईद भोपाली कोरोना पॉजिटिव पेशेंट भोपाल के हॉस्पिटल में एडमिट है। सुनिए क्या फरमा रहे है जनाब .. दाल चावल खा कर इनके जबड़े दुख रहे है, अब इन्हें चाहिए नट बोल्ट !!! गजब है।'