लाइव टीवी

विकास दुबे एनकाउंटर: शहीद CO की बेटियां बोलीं- CM योगी हमारे पिता समान, उन्होंने निभाया अपना वादा

Updated Jul 13, 2020 | 17:04 IST

कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार ने एनकाउंटर पर खुशी जताई है। उनकी बेटियों ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की है।

Loading ...
शहीद CO की बेटियां- CM योगी हमारे पिता समान, निभाया वादा
मुख्य बातें
  • कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे द्वारा किए हमले में शहीद हो गए थे आठ पुलिसकर्मी
  • शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिजन बोले- मुख्यमंत्री योगी ने पूरा किया अपना वादा
  • विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों पर बरसीं शहीद सीओ की पत्नी

कानपुर: कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए डीएसपी (सीओ बिल्हौर) देवेंद्र कुमार मिश्रा की बेटियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। दरअसल कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बिकरू गांव में दबिश देने गये पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे जिनमें से देवेंद्र मिश्रा भी एक थे। मिश्रा की शहादत के बाद से ही उनका परिवार आरोपियों के खिलाफ उसी तरह की कार्रवाई की मांग कर हा था।

पिता समान हैं सीएम
विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से सभी पुलिसकर्मियों के परिजन खुश नजर आ रहे हैं। अमर उजाला से बात करते हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा की बेटियों ने कहा, 'मेरे पिता ने परिवार से पहले अपने कर्तव्य को रखा और उनकी शहादत ने साबित कर दिया कि उन्होंने निडर होकर अपराधियों से लोहा लिया। घटना के बाद सीएम योगी ने कहा था कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी और वो वादा उन्होंने पूरा किया। ये भगवान का न्याय है। सीएम हमारे पिता समान है। हमें भरोसा है कि बचे हुए अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।'

एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों पर बरसीं पत्नी
शहीद सीओ की पत्नी आशा देवी विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाने पर बरस पड़ीं। उन्होंने कहा कि उनके पति ने बिना किसी डर के अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी और किसी के दवाब में आए बगैर कार्रवाई की और फर्ज पूरा करते हुए उनकी हत्या कर दी गई। आशा देवी ने कहा, 'अब जब एक पापी का अंत हो गया है तो लोग सवाल उठा रहे हैं जो शर्मनाक है और शहीदों का अपमान है। इस पर सवाल उठाने वाले भी विकास की मानसिकता वाले हैं और देशद्रोही हैं।'

आपको बता दें कि विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। राजनीतिक दल भी योगी सरकार को इसे लेकर कटघरे में खड़ा कर रहे हैें। वहीं अन्य शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन लगातार एनकाउंटर का समर्थन कर रहे हैं।

मायावती का ट्वीट

 इससे पहले रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी सरकार विकास दुबे कांड की आड़ में राजनीति नहीं बल्कि जनविश्वास की बहाली के लिए मजबूत तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करे। मायावती ने टवीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार अब खासकर विकास दुबे-कांड की आड़ में राजनीति नहीं बल्कि इस सम्बंध में जनविश्वास की बहाली हेतु मजबूत तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करे तो बेहतर है। सरकार ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे अब ब्राह्मण समाज भी यहां अपने आपको भयभीत, आतंकित व असुरक्षित महसूस करे।'

Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।